पूर्णिया: सदर विधायक विजय खेमका ने सप्तदश बिहार विधानसभा के एकादश सत्र की कार्यवाही में भाग लिया तथा क्षेत्र सम्बन्धी विषयों को शून्यकाल, ध्यानाकर्षण, तारांकित प्रश्न, निवेदन एवं याचिका के माध्यम से सदन में रखा | पूर्वोत्तर राज्यों के सेंटर पॉइंट पूर्णिया में एम्स की शाखा खोलने हेतु केंद्र सरकार से अनुशंसा करने की मांग की |
सदन में तारांकित प्रश्न के माध्यम से कबड्डी और कुस्ती जो प्रमुख खेल है, इसके खिलाड़ी को राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर तक प्रोत्साहित करने के लिए हांसदा मुन्सीबाड़ी बनवासी कल्याण आश्रम खेल मैदान को गैर आवासीय प्रशिक्षण केंद्र हेतुस्वीकृति देने की सरकार से मांग की | विधायक ने रंगभूमि स्टेडियम को एथलेटिक खेल के लिए स्वीकृति देने पर धन्यवाद दिया |
मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना को पुनः चालू करने तथा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से समन्वय पर बिहार राज्य आबदा प्रबंधन प्राधिकरण का लगभग 9600 आपदा मित्रों / सखियों का निश्चित मानदेय तय करने के साथ स्थायी नियुक्ति हेतु विधायक ने सदन का ध्यान आकृष्ट कराया |
याचिका के माध्यम से पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रामपुर पंचायत में सम – विकास योजना से अधूरे उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराने दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई करने की मांग की | विधायक ने सदन में पूर्णिया पूर्व प्रखंड अंतर्गत हरदा पंचायत के फरयानी चौक से ठाढ़ा मुसहरी मंझो आदिवासी टोला तक कच्ची पथ का पक्कीकरण कराने का निवेदन दिया |