पूर्णिया/रूपौली/ अभय कुमार सिंह : मोहनपुर प्लसटू विद्यालय में कार्यरत दो शिक्षक मंगलवार को पूर्णिया से विद्यालय आने के क्रम में भवानीपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर रूपौली एसएच 65 पर ब्रहमज्ञानी विद्यालय के पास सडक पर पसारे मक्के पर फिसलने तथा कार के पेड़ से टकरा जाने के कारण, उसपर सवार दोनों शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तत्काल स्थानीय लोगों ने उन्हें रेफरल अस्पताल रूपौली पहूंचाया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए, प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया भेज दिया गया है ।
इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड गए हैं । घटना की खबर पाकर मौके पर शुभचिंतकों सहित शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष मो शम्स तबरेज, रतन कुमार सहित अन्य शिक्षक अस्पताल पहुंचकर उन्हें ढाढस बंधा रहे हैं । पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है । इस संबंध में घायल शिक्षक अमरेंद्र कुमार निराला ने बताया कि वे अपनी कार से अपने दोस्त सह एक ही विद्यालय के शिक्षक मनीश कुमार के साथ पूर्णिया से मोहनपुर प्लसटू विद्यालय जा रहे थे ।
ब्रहज्ञानी मध्यविद्यालय के पास मोड पर एसएच 65 पर पूरी सडक पर मक्का पसारे जाने के कारण उनकी कार स्लिप कर गई, जिससे कार सडक से उतरकर पेड़ से जा टकराई । पेड़ से टकराने के कारण उनका तथा उनके दोस्त का सिर, कंधा सहित अन्य जगहों पर बुरी तरह से चोटें आईं तथा कई जगह से खून निकलने लगा । तत्काल स्थानीय लोगों ने उन्हें रेफरल अस्पताल पहुंचाया । शिक्षकों के सिर में अंदरूनी चोटें आने तथा नाक से खून का रिसाव बंद नहीं होने की स्थिति में उन्हें पूर्णिया रेफर कर दिया गया है । शिक्षक अमरेंद्र कुमार निराला पूर्णिया के तथा मनीश कुमार भंगहा चांदपुर के रहनेवाले हैं ।