पूर्णिया : विश्व हिन्दू परिषद् के युवतियों का आयाम दुर्गा वाहिनी की संयोजिका प्रिया कुमारी के नेतृत्व में विहिप शिष्टमंडल ने गुलाब बाग से 3 मई को अपह्वत व लव जिहाद की शिकार नाबालिग लड़की के बरामदगी हेतु पीड़िता के परिजनों के साथ सदर थाना प्रभारी से मिलकर आवेदन दिया। थाना प्रभारी श्री राजीव कुमार लाल ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है जल्द ही अपहरित लड़की को बरामद करने का प्रयास किया जाएगा।
दुर्गा वाहिनी संयोजिका सुश्री प्रिया कुमारी ने कहा कि पूर्णिया में लव जिहाद उद्योग का रुप ले चुका है। हर माह शहर से पांच से दस लड़की लव जिहाद का शिकार हो रही है। प्रशासन को चाहिए कि ऐसी घटना के विरुद्ध ठोस रणनीति बनाकर अभियान के रूप में कार्य कर इस पर अंकुश लगाए।
लव जिहादी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें। ये लव जिहाद मानव तस्करी व धर्मांतरण के उद्देश्य से सीमांचल में धरले से चल रहा है। शिष्टमंडल में शामिल विहिप जिला मिडिया प्रभारी अमित कुमार साह ने बताया कि हमारे जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार जी को गुलाब बाग में हुई लव जिहाद की घटना की जानकारी परिजनों से प्राप्त होते ही उन्होंने वरीय पुलिस पदाधिकारी से फोन पर बात कर अपह्वत लड़की को यथाशीघ्र बरामद करने एवं अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने का अनुरोध किया।
पीड़ित लड़की के महादलित परिजन ने कहा कि मेरी नाबालिग लड़की का अपहरण 3 मई को कर लिया गया है। हमने विहिप बजरंगदल के सहयोग से थाना में आवेदन देकर लड़की के बरामदगी एवं अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी की मांग की है। शिष्टमंडल में पीड़ित परिजन के साथ विहिप जिला मिडिया प्रभारी अमित कुमार साह, मंत्री अमित कुमार झा, दुर्गा वाहिनी संयोजिका सुश्री प्रिया कुमारी, विजय पासवान शामिल रहे l