पूर्णिया : विश्व हिन्दू परिषद् पूर्णिया का शिष्टमंडल ने वुधवार को जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार के नेतृत्व में जिला पदाधिकारी पूर्णिया से मिलकर , राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन समर्पित किया। विहिप शिष्टमंडल में जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार, जिला उपाध्यक्ष श्री निलाभ रंजन झा, जिला कोषाध्यक्ष श्री रंजन कुणाल, जिला सम्पर्क प्रमुख श्री मृत्युंजय महान, जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख श्री अमित कुमार साह ने संयुक्त रूप से बताया कि 9 जून को जम्मू कश्मीर के शिवखोड़ी मंदिर जाने के क्रम में हिन्दू श्रद्धालुओं पर पाकिस्तान पोषित इस्लामिक जेहादी आतंकवादियों ने कायराना हमला कर 10 हिन्दू श्रद्धालुओं को मौत के घाट उतार कर शहिद कर दिया।
हम विहिप बजरंगदल सम्पूर्ण देश में इस घटना के विरोध में बुधवार को आतंकियों का पुतला दहन किया एवं राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन अपने जिला अधिकारी के माध्यम से भेजा। जिसमें महामहिम राष्ट्रपति महोदया से मांग किया गया है कि इस तरह की आतंकी घटनाओं पर पूर्ण नियंत्रण के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाने का निर्देश केन्द्र सरकार को दें। साथ ही इस तरह के असामाजिक और आतंकवादियों को संरक्षण देने वाले देश और विदेशी तत्वों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करावें।
जिला संपर्क प्रमुख श्री मृत्युंजय महान ने कहा कि नई सरकार के सपथग्रहण के दिन ही इस तरह की दुस्साहसिक कृत्य ने देश की संप्रभुता को चुनौती दी है।हम विहिप बजरंगदल मारे गए हिन्दू तीर्थ यात्रियों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं । श्री रंजन कुणाल ने कहा कि इस तरह की आतंकी घटना से संपूर्ण देश आहत है । मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। जिला उपाध्यक्ष श्री निलाभ रंजन झा ने कहा इस तरह की आतंकी घटनाओं का हमलोग विरोध करते हैं।
विहिप प्रचार-प्रसार प्रमुख श्री अमित कुमार साह ने बताया कि हिन्दूओं को चिन्हित करके उनकी हत्या करना आतंकियों के पुनः बढते हुए मनोबल को दर्शाता है। विहिप जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार ने केंद्र सरकार से मांग किया की सरकार अविलंब ऐसे पाकिस्तान पोषित आतंकियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित कर देश के आन बान और शान तथा संप्रभुता को चुनौती देने वाले तत्वों को मुंहतोड़ जवाब दे। ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो पाये।