पूर्णिया : सनातन धर्म मे अष्टयाम संकीर्तन का खास महत्व है।यही वह मौका होता है जब चौबीस घण्टे के आठों पहर में हम भगवान की सेवा में लीन हो जाते हैं ।अष्टयाम के दौरान इसका श्रवण कर रहे लोगों के भीतर की न केवल नकारात्मकता समाप्त होती है बल्कि इससे रोग,दोष,दुःख, संताप, पाप और व्याधियों का अंत भी होता है।हरे राम -हरे कृष्ण के जाप मात्र से ही वातावरण में अखण्ड ऊर्जा का संचार होता है।
उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने रविवार को केनगर और श्रीनगर प्रखण्ड के विभिन्न शिवालयों में महाशिवरात्रि के उपरांत आरम्भ हुए अष्टयाम संकीर्तन में शामिल होने के दौरान स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर सांसद श्री कुशवाहा ने देवाधिदेव की पूजा-अर्चना कर संसदीय क्षेत्रवासियों के लिए मंगल-कामना किया।
सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि अष्टयाम की इस मायने में भी महत्ता है कि ऐसी मान्यता है कि इस दौरान हम जब ईश्वर से अरदास लगाते हैं तो जो भी निश्छल मन से उनसे मांगते हैं,वह जरूर पूरा होता है। श्री कुशवाहा ने कहा कि अष्टयाम संकीर्तन का सामाजिक आयाम भी है।इस तरह के आयोजन में ऊंच-नीच और जातिगत भावना विलोपित हो जाती है जो समरस समाज के निर्माण की पहली सीढ़ी है।
सांसद श्री कुशवाहा ने खतेश्वर नाथ शिव मंदिर गढ़िया बलुआ, शिव-हनुमान मंदिर पंचवटी चौक जगेली,शिवमंदिर श्रीनगर,भगवती स्थान जयमंगला केनगर और बाबा सर्वेश्वर धाम शिव मंदिर ,काझा पहुंचकर अष्टयाम संकीर्तन का श्रवण किया।इस मौके पर जेडीयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, जेडीयू प्रदेश महासचिव अविनाश कुमार सिंह, संजय राय, श्रीनगर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सचिन मेहता, चनका मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार उर्फ बउआ मेहता,मुखिया प्रतिनिधि पूर्व खुट्टी धुनैली मिथलेश कुमार उर्फ चुन्ना मेहता, अविनाश कुशवाहा, युवा जेडीयू जिलाध्यक्ष राजू मण्डल, सांसद प्रतिनिधी रंजीत जयसवाल, भाजपा कर वरिष्ठ नेता बद्री गोस्वामी, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अजय कांत ठाकुर ,राजेश गोस्वामी, विनोद मेहता, अखिलेश पासवान, ई.सुनील मेहता,कन्हैया कुशवाहा, तलहा सलीम,आशु अर्णव, भरत ऋषि, रोहित शर्मा, पारस मेहता, अरविंद रजवाड़, सहवाज आलम, मुन्ना जयसवाल, शंभू शर्मा, मनीष चौहान, बिशुन देव महतो ,जयशंकर विश्वास सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।