RAAJSTHAN NEWS, बाड़मेर : राजस्व गांव सांसियों का तला की विभिन्न क्षेत्रों में उन्नति व प्रगति को लेकर पिछले 6-7 वर्षां से अभियान ग्रामोदय के माध्यम से अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में लगातार जागरूकता कार्यक्रम व गतिविधियां आयोजित हो रही है । जिस कड़ी में मंगलवार को सम्पूर्ण गांव को साक्षर बनाने के संकल्प को लेकर साक्षरता किट वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ । आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नन्दा सिसोदिया ने बताया कि 160 घरों की बस्ती वाले राजस्व सांसियों का तला के हर घर-परिवार को अंगूठे से मुक्ति दिलाकर हस्ताक्षर सीखाने को लेकर मंगलवार को घर-घर साक्षरता किट वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ । कार्यक्रम में अभियान ग्रामोदय के संयोजक व स्टेट अवार्डी मुकेश बोहरा अमन ने उपस्थित महिला मंच की सदस्यों व अन्य महिलाओं को अंगूठा लगाना छोड़कर हस्ताक्षर सीखने के लिए प्रेरित किया गया व उन्हें साक्षरता किट वितरित किये गये । वहीं परिवार में मांसाहार त्याग का संकल्प दिलाया । कार्यक्रम में भारती एयरटेल फाउण्डेशन के प्रतिनिधि ओम अंकुर ने भी अपने विचार रखे और महिलाओं व बच्चों को शिक्षा के प्रति सजग करते हुए शिक्षित होने का आह्वान किया । ओम अंकुर ने कहा कि घर में जब महिलाओं साक्षर होना शुरू करेगी तो वे अपने बच्चों की शिक्षा पर भी अच्छा ध्यान दे सकेगी ।
अभियान ग्रामोदय के संयोजक व स्टेट अवार्डी मकेश बोहरा अमन ने कहा कि अंगूठा हमारी निरक्षरता का प्रतीक है, वहीं हस्ताक्षर हमारी नई पहचान बनाते है । हमें अपने गांव को सम्पूर्ण साक्षर बनाने के लिए को अंगूठे को छोड़कर अपना नाम लिखना अर्थात् हस्ताक्षर करना सीखना होगा । अमन ने कहा कि हम अपना नाम लिखना सीखकर बैंक, स्कूल, राशन की दुकान आदि अलग-अलग स्थानों पर अंगूठे की जगह हस्ताक्षर करें। और अपनी नई पहचान बनायें । साक्षरता किट वितरण के कड़ी में प्रथम दिवस 15 घरों में साक्षरता किट वितरित किये गये । इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन, ओम अंकुर, शिक्षक डालूराम सेजू, रिया शर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नन्दा सिसोदिया, साजन, रामूड़ी, ममता, रानी, सुनीता, चमेली सहित स्थानीय महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे ।