राजस्थान/बाड़मेर : आज दिनांक 14.05.2024 को राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजकीय विद्यालयों में नवीन प्रवेश का प्रवेशोत्सव कार्यक्रम प्रारम्भ हो चुका है । जिसके तहत् प्रवेशोत्सव पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में स्टेट अवार्डी शिक्षक व प्रवेशोत्सव प्रभारी मुकेश बोहरा अमन ने नेतृत्व में एक अनूठी व अभिनव पहल की जा रही है । इस नवाचार में विद्यालय में नवीन प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागृत करते हुए एक परिण्डा व एक पौधा निःशुल्क भेंट किया जा रहा है ।
स्टेट अवार्डी शिक्षक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि विद्यालय में अधिकतम नूतन प्रवेश एवं कैचमेन्ट एरिया में समस्त योग्य बालक-बालिकाओं को विद्यालय से जोड़ने को लेकर डोर टू डोर सम्पर्क किया जा रहा है । वहीं बच्चों को विद्यालय के प्रति आकर्षित करने को लेकर नूतन प्रवेश लेने वाले बच्चों को एक परिण्डा व एक पौधा निःशुल्क भेंट किया जा रहा है । अमन ने बताया कि प्रत्येक बच्चे को शिक्षा से जोड़ने को लेकर हर सम्भव प्रयास किए जा रहे है ।
प्रवेशोत्सव के तहत् प्रधानाध्यापिका श्रीमती गुंजन आचार्य सहित स्टाफ ने बच्चों को प्रवेश दिलाते हुए नव प्रवेशित बच्चों को एक परिण्डा व एक पौधा भेंट किया । इस दौरान राजेश जोशी, डालूराम सेजू सहित स्टाफ उपस्थित रहा है ।
मुकेश बोहरा अमन
स्टेट अवार्डी शिक्षक
सांसियों का तला, बाड़मेर
8104123345