राजस्थान/बाड़मेर : जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर की ओर से परिण्डा अभियान के तहत् सोमवार को राजस्व गांव सांसियों का तला में ट्रस्ट अध्यक्ष व पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में परिण्डे व चबूतरे लगाएं गए । साथ ही सम्पूर्ण गांव में परिण्डे व चबूतरे लगाने को लेकर घर-घर परिण्डे व चबूतरे वितरण किए गए।
ट्रस्ट से जुड़े हरीश बोथरा ने बताया कि जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर की ओर से भीषण गर्मी को देखते हुए थार नगरी बाड़मेर शहर व उसके आसपास के इलाकों में पंछियों की सेवा व कल्याण को लेकर परिण्डें व चबूतरे लगाएं जा रहे है । अभियान से जुड़कर स्थानीय लोग पंछियों की सेवा कर रहे है । जिस कड़ी में सोमवार को राजस्व गांव सांसियों का तला में परिण्डे व चबूतरे लगाएं गए । साथ ही सम्पूर्ण गांव में घर-घर परिण्डे व चबूतरे लगाने के लक्ष्य के तहत् घर-घर परिण्डे व चबूतरे वितरित किए गए ।
पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि प्राणीमात्र की सेवा व उसके प्रति कल्याण की भावना में ही सम्पूर्ण जगत का कल्याण निहित है । हमें छोटे से छोटे जीव के प्रति दया भाव रखकर उसकी सेवा करने की जरूरत है । मानव की इसी सोच, समझ व भावों में सम्पूर्ण का कल्याण निहित है ।
अमन ने कहा कि प्राणीमात्र की सेवा व कल्याण ही जन कल्याण ट्रस्ट का मूल उद्देश्य है । जिसको लेकर नियमित व लगातार प्राणी सेवा व कल्याण से जुड़ी विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है । इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन, नारायण रामधारी, महेश कुमार, महेन्द्र रामधारी, कार्तिक बोहरा, किशोर, नेमाराम, अमित कुमार, भैरव आदि उपस्थित रहे।
जन कल्याण ट्रस्ट,
बाड़मेर (राज.)
8104123345
7665103969