RAJASTHAN: हर घर एक पौधा लगाने को लेकर जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर की ओर से चलाया जा रहा एक घर एक पौधा अभियान बहुत ही प्रशंसनीय व प्रेरणादायक है।’ यह विचार युवा उद्यमी कैलाश हालावाला ने पौधारोपण करते हुए व्यक्त किये। ट्रस्ट की ओर से सोमवार को महावीर वाटिका के पास स्थित हाला नगरी में युवा उद्यमी कैलाश हालावाला एवं ट्रस्ट अध्यक्ष व अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान 25 पौधे लगाएं गए।
जन कल्याण ट्रस्ट अध्यक्ष व अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि जन कल्याण ट्रस्ट की ओर से थार नगरी, बाड़मेर को हरा-भरा बनाने को लेकर लगातार एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से शहर भर में अलग-अलग स्थानों पर पौधारोपण किया जा रहा है। जिस कड़ी में सोमवार को महावीर वाटिका के पास स्थित हाला नगरी में पौधारोपण किया गया। इस दौरान अलग-अलग किस्म के 25 पौधे लगाएं गए। साथ ही उन पौधों की सुरक्षा व संरक्षण के पर्याप्त बन्दोबस्त किये गये । ट्री-गार्ड लगाकर पौधों को सुरक्षित किया गया। युवा उद्यमी कैलाश हालावाला ने पौधारोपण करते हुए कहा कि प्रकृति में वैसे तो सभी की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। लेकिन पेड़-पौधों की अपनी अलग ही भूमिका व उपयोगिता है। जो प्रकृति को सुन्दर व शानदार बनाते है।
हालावाला ने कहा कि जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर की ओर से चलाया जा रहा पौधारोपण अभियान बहुत प्रशंसनीय व प्रेरणादायक है। हम सबको अधिक से अधिक पौधारोपण करने की जरूरत है। इस दौरान युवा उद्यमी कैलाश हालावाला, पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन, पर्यावरण कार्यकर्ता हरीश बोथरा, दिनेश जैन, गौतम जैन, निम्बाराम आदि उपस्थित रहे।