RAJSATHAN NEWS : विभागीय निर्देशानुसार रविवार को नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत् ग्राम पंचायत मरटाला गाला में ग्राम पंचायत साक्षरता प्रभारी मुकेश बोहरा अमन की देखरेख में तीन परीक्षा केन्द्रों पर साक्षरता परीक्षा आयोजित हुई । जिसमें 60 निरक्षर परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया । ग्राम पंचायत साक्षरता प्रभारी मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार ग्राम पंचायत मरटाला में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत् 60 निरक्षरों की परीक्षा आयोजित हुई । जिसमें परीक्षा केन्द्र राउप्रावि सांसियों का तला, राउमावि मरटाला गाला व राउमावि झेरण्डी नाड़ी पर पूर्व निर्धारित नवसाक्षरों ने पहुंच परीक्षा दी ।
अमन ने कहा कि शिक्षा के ज्ञान व हुनर से ही गांव, जिले, राज्य व देश का विकास सम्भव होगा । हमें निरक्षरता व अंगूठे के कलंक को मिटाना है। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत् सर्वेयर शिक्षक बाबुलाल चौधरी, डालूराम सेजू, उषा जैन व सवाईसिंह ने परीक्षा केन्द्र राउप्रावि. सांसियों का तला, गणपत गौड़, सीमा गौड़ व राणसिंह ने राउमावि मरटाला गाला तथा महेश सिंह, अणदू चौधरी व हंसराज सोनी ने उपस्थित रहकर निरक्षरों की परीक्षा सम्पन्न करवाई । परीक्षा केन्द्र पर ग्राम पंचायत साक्षरता प्रभारी, केन्द्राधीक्षक, सर्वेयर शिक्षक, निरक्षर, स्वयंसेवक व बच्चे उपस्थित रहे ।