RAJSTHAN NEWS : पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय स्टेशन रोड़ बाड़मेर में शिक्षा विभाग ओर भारती एयरटेल फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान मे संचालित क्वालिटी सपोर्ट कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को ब्लॉक बाड़मेर ग्रामीण लेवल की साईंस एंड मैथ विज़ार्ड प्रतियोगिता का आयोजन देवाराम चौधरी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाड़मेर ग्रामीण,भंवरा राम डूडी, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बाड़मेर, देवेंद्र कुमार पाण्डेय कार्यक्रम समन्वयक, सुदीप कुलश्रेष्ठ, स्टेट मैनेजर एवं मोहित शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। भारती एयरटेल फाउण्डेशन प्रतिनिधि हितेश तिवाड़ी ने बताया कि विज्ञान और गणित मे विद्यार्थियों की रूचि विकसित करने के उद्देश्य से कक्षा 8 के लिए साईंस विजार्ड कक्षा 5 के लिए मैथ विजार्ड प्रतियोगिता कराई गई । ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में कक्षा 8 के साईंस विज़ार्ड के लिए 64 विद्यालय तथा कक्षा 5 हेतु मेथ विज़ार्ड के लिए 82 विद्यालयो के विद्यार्थियों ने भाग लिया ।साइंस विज़ार्ड में कमलेश , राउप्रावि मनोनियो की ढ़ाणी ने प्रथम स्थान ,भावना , राउमावि ढ़ूंढ़ा ने द्वितीय स्थान ओर चंपाराम , राउमावि नागनेशिया ढ़ूंढ़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में दौलत राउप्रावि गेनानियो की ढ़ाणी ,पूजा राउमावि मूलानियो की ढ़ाणी तथा सुरेश राउप्रावि मोतयोनियो का तला को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
इसी क्रम में मैथ विज़ार्ड में दिव्या चौधरी राउमावि मूलानियो की ढ़ाणी ने प्रथम,कार्तिक नामा राउमावि ढ़ूंढ़ा ने द्वितीय ओर जगदीश राउप्रावि हिरोनी पोटलियों की ढ़ाणी तृतीय स्थान किया । जसवंत राउमावि भूरटिया, उर्मिला, राउमावि देवानियो की ढ़ाणी तथा गणेश चौधरी महात्मा गांधी कनोनियो की ढ़ाणी को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। स्कूल स्तर ओर ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को भारती एयरटेल फाउंडेशन के सहयोग से प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में युगल किशोर जोशी, किशन लाल , व्याख्याता, मेघराज, रामकेश मीणा, नारायण राम,सुनिता सेवदा, जमना चौधरी,सरोज लमोरिया अध्यापिका व भारती एयरटेल फाऊंडेशन टीम से ओम प्रकाश सरगरा ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सक्रिय भूमिका निभाई। देवाराम चौधरी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, भंवरा राम डूडी,अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भारती एयरटेल फाउंडेशन के कार्य की सराहना की। सुदीप कुलश्रेष्ठ स्टेट मैनेजर भारती एयरटेल फाउंडेशन ने आयोजन के दौरान कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भागीदारी से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है और आगे बढ़ते की भावना विकसित होती है। प्रतियोगिता में मोहित शर्मा, हितेश तिवाड़ी, अकादमिक मेंटर तथा ओम प्रकाश सरगरा , अकादमिक मेंटर, भारती एयरटेल फाउंडेशन ने संचालन और प्रबंधन की जिम्मेदारी को सम्भाला।
RAJSTHAN NEWS : सुनहरे कल की सुनहरी किरणें है बच्चे – बोहरा
RAJSTHAN NEWS : बाड़मेर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू की 135वीं जयन्ति पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सांसियों...