RAJSTHAN NEWS : बाड़मेर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू की 135वीं जयन्ति पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सांसियों का तला में प्रधानाध्यापिका श्रीमती गुंजन आचार्य एवं स्टेट अवार्डी मुकेश बोहरा अमन के सानिध्य में गुरूवार को बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई । स्टेट अवार्डी मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंण्डित जवाहरलाल नेहरू की जयन्ति 14 नवम्बर को प्रतिवर्ष बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिस कड़ी में गुरूवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ । कार्यक्रम में चाचा नेहरू के जीवनवृत्त व बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर चर्चा हुई ।
बच्चों को बाल दिवस के बारे में आधारभूत जानकारी दी गई । अमन ने कहा कि ये बच्चे ही सुनहरे कल ही सुनहरी किरण है । जिससे सम्पूर्ण राष्ट्र को बड़ी उम्मीदें है । कार्यक्रम में निबन्ध प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता अध्यापिका श्रीमता ममता गोयत व प्रश्नोरी प्रतियोगिता अध्यापिका श्रीमती उषा जैन के नेतृत्व में आयोजित हुई जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया । तत्पश्चात् विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । वहीं कार्यक्रम के अन्त में बच्चों को मुंह मीठा करवाया गया । इस दौरान प्रधानाध्यापिका श्रीमती गुंजन आचार्य, स्टेट अवार्डी मुकेश बोहरा अमन, डालूराम सेजू, उषा जैन, सीमा शर्मा, रिया शर्मा, ममता गायेत सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे ।