RAJSTHAN NEWS बाड़मेर : खुशियों के त्यौहार दीपावली को लेकर सोमवार को महावीर सर्किल स्थित ज्ञान वाटिका संख्या-7 पर सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन, गौतम संखलेचा व ज्ञान वाटिका संचालिका मीना बोथरा की उपस्थित में कच्ची बस्ती के बच्चों एवं जरूररतमंद लोगों के साथ दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ । कार्यक्रम में कच्ची बस्ती के बच्चों व जरूरतमंद लोगों को मिठाईयां व कपड़े बांटकर दीपावली की खुशियां साझा की गई । ज्ञान वाटिका संख्या-7 संचालिका मीना बोथरा ने बताया कि दीपावली को लेकर सोमवार को महावीर सर्किल स्थित ज्ञान वाटिका में कच्ची बस्ती के बच्चों व जरूरतमंद लोगों के साथ दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमें मोहल्लेवासियों के सहयोग से अनुकम्पा कार्यक्रम के तहत् कच्ची बस्ती के बच्चों को मिठाईयां व कपड़े वितरित किये गये ।
सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि दीपोत्सव पर मानव समाज ही नही समस्त प्राणी जगत को खुशी मिले और सब सुखी हो। यही हम सब की कामना है । दीपावली सबके चेहरों पर खुशी व रौनक का त्यौहार है । हम सब मिलकर एक-दूसरे को खुशियां बांटे और आपसी मतभेद भूलाते हुए सबको गले लगाएं । वहीं कार्यक्रम में ज्ञान वाटिका के बच्चों व कच्ची बस्ती के बच्चों ने हिंसा व प्रदूषण फैलाने वाले फाटाखों को दूरी करने का संकल्प लेते हुए ईको दीपावली मनाने का संकल्प लिया । इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन, गौतम संखलेचा, मीना बोथ्ज्ञरा, लालचन्द संखलेचा, सूरज बोथरा, नयाशा बोथरा, कपिल संखलेचा, प्रीति संखलेचा, शान्ति बोहरा, कार्तिक बोहरा सहित बड़ी संख्या में ज्ञान वाटिका के बच्चे व मोहल्लेवासी उपस्थित रहे ।