पूर्णिया: Ram Mandir Anniversary 2025 विश्व हिन्दू परिषद् पूर्णिया द्वारा 11 जनवरी शनिवार को पंचमुखी हनुमान मंदिर, फारबिसगंज मोड़ पूर्णिया में आयोजित रामलला प्राण-प्रतिष्ठा वर्षगांठ कार्यक्रम से राम-मय हुआ पूर्णिया एवं मंदिर परिसर। पंचमुखी हनुमान मंदिर अयोध्या राममंदिर का छटा बीखेर रही थी। विहिप, बजरंगदल, मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के अवसर पर मंदिर को भगवा ध्वज एवं फुल मालाओं से सुसज्जित कर रामायण पाठ एवं मर्यादा पुरुषोत्तम राम के चरित्र पर आधारित जीवन वृत्त का व्याख्यान करते हुए भव्य भजन-कीर्तन व गायन प्रस्तुत किया गया। रामनगर पूर्णिया की साप्ताहिक रामायण गोष्ठी टीम ने जिसमें जितेन्द्र झा, अखिलेश कुमार सिंह, प्राण मोहन झा, मुन्ना झा, अशोक कुमार सिंह, वीपिन कुमार सिंह, गुड्डू सिंह, सुबोध पाठक एवं नारायण झा ने भगवान राम एवं अयोध्या मंदिर उद्घाटन के गीतों को गाकर श्रोताओं एवं श्रधालुओं को भावविभोर कर दिया।
“राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी” की गीत पर श्रोता मंत्रमुग्ध हो कर थिरकने लगे। संगोष्ठी टीम का नेतृत्व कर रहे पंडित जीवन झा ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के चरित्र को जीवन में उतारने की सलाह दी। विहिप पूर्णिया जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार ने कहा कि आज के ही दिन पौष शुक्ल द्वादशी को राममंदिर का उद्घाटन एवं प्रभू रामलला का प्राण-प्रतिष्ठा उनके जन्मभूमि पर बने नये राममंदिर में किया गया था। इसलिए आज हमलोग सम्पूर्ण देशवासी पौष शुक्ल द्वादशी प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ समारोह मना रहे हैं। 500 वर्षों के लम्बे संघर्ष और लाखों बलिदान के बाद यह सुखद घरी हम सनातनियों को प्राप्त हुआ है और भगवान रामलला अपने जन्मभूमि पर विराजमान होकर प्राण प्रतिष्ठित हुए। विहिप/ बजरंगदल /मातृशक्ति/ दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पुरी निष्ठा और उत्साह उमंग के साथ इस कार्यक्रम को अभूतपूर्व बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। जिला उपाध्यक्ष निलाभ रंजन झा एवं जिला संपर्क प्रमुख मृत्युंजय महान के कुशल नेतृत्व में यह सफल कार्यक्रम आयोजित किया गया। हजारों रामभक्तों एवं श्रधालुओं ने इस आयोजन में शामिल होकर भजन कीर्तन, रामायण के सुन्दर काण्ड पाठ व हनुमान चालीसा पाठ किया एवं दीपोत्सव मनाते हुए प्रसाद ग्रहण किया।
इस आयोजन को सफल एवं अभूतपूर्व बनाने में जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार, जिला संरक्षक मनोहर दास, जिला विधिक प्रकोष्ठ संयोजक अधिवक्ता कन्हैया सिंह, जिला सहमंत्री विनीत भदोरिया, जिला उपाध्यक्ष निलाभ रंजन झा, जिला संपर्क प्रमुख मृत्युंजय महान, जिला कोषाध्यक्ष रंजन कुणाल, जिला गौरक्षा प्रमुख मुकेश कुमार, जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख अमित कुमार साह, नगर अध्यक्ष मंतोष कुमार झा, नगर गौरक्षा प्रमुख करण चौधरी, गौरव कुमार,नगर कार्याध्यक्ष अम्बरीष झा, जिला मातृ शक्ति सहसंयोजिका मधु भारती, रामबाग संयोजिका निर्चना कैयर, नगर संयोजिका निकिता पोद्दार, पूर्णिया सिटी संयोजिका शालिनी सिंह, गुलाब बाग के गौरव रंजन, अमित झा, बनमनखी विहिप के रामकुमार यादव, कृष्ण कुमार यादव, संयोजक उज्जवल कुमार, पुरन्दाहा विहिप अध्यक्ष राकेश कुमार झा, संयोजक अमित कुमार मिश्रा, रंजीत झा रामबाग के कार्यकर्ता रीज्जू, छोटु, विकास संघ के धर्मजागरण विभाग संयोजक संतोष सिन्हा आदि की सराहनीय भूमिका रही।