पूर्णिया: पिछले 10 वर्षों में पूरे संसदीय क्षेत्र की सूरत बदल चुकी है।मेरा मानना है कि सड़क विकास की धमनी होती है।इसलिए विकास पुरुष माननीय नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरे जिले में सड़क और पुल-पुलियों का जाल बिछाया गया है।कहने की जरूरत नही है कि 10 वर्ष पहले इस इलाके में सड़कों की क्या स्थिति थी।उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने मंगलवार को सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत बिभिन्न निर्मित सड़कों के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही। सांसद ने वार्ड नं 24 में पैराडाइस स्कूल से पुलिस निरीक्षक संजय मण्डल के घर तक निर्मित पीसीसी सड़क का उद्घटान किया।इसपर 7.70 लाख रु खर्च हुए।वहीं इसी वार्ड में पंचायत भवन चौक से हनुमान मंदिर तक पीसीसी सड़क का भी उद्घाटन किया जिसपर 12.45 लाख की लागत आई है।
श्रो कुशवाहा ने कहा कि मेरी कोशिश है कि पूर्णिया शहर सुव्यवस्थित हो।इस कड़ी में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि शहर की सबसे बड़ी समस्या जलजमाव को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम को मंजूरी दे दिया है।कहा कि आपने दो बार मुझे सांसद चुना ,मेरा प्रयास है कि पूर्णिया सबसे सुंदर हो।पूर्णिया में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज,कृषि कॉलेज, पासपोर्ट कार्यालय का निर्माण हुआ और अगले एक वर्ष में पूर्णिया से हवाई सेवा भी शुरू होगी।माननीय पीएम और नीतीश जी की एनडीए सरकार में पूर्णिया का चहुमुखी विकास होगा।हमसे पहले जो भी पूर्णिया से सांसद रहा है वो अपनी एक भी उपलब्धि बताएं ,केवल आलोचना नही होनी चाहिए।कहा कि पूर्णिया के विकास के लिए आगे भी आप सबों का हमे आशीर्वाद चाहिए।
इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष राकेश कुमार,संजय राय,राजेश राय,जदयू के प्रदेश सचिव अमरेंद्र कुमार कुशवाहा, वार्ड नंबर 24 की वार्ड पार्षद श्रीमती राखी देवी, वार्ड पार्षद भोला कुशवाहा, अधिवक्ता कन्हैया कुमार झा, राजेश गोस्वामी, अविनाश सिंह,प्रवीण कुमार झा, राजपूत करणी सेवा के जिला अध्यक्ष रंजन कुणाल सिंह,सुनील मेहता, गोपाल चंद्र दास, महेश शर्मा, खुददेव उरांव, दिलीप दास,शिव कुमार सिंह,महेश शर्मा, पवन कुमार सिंह, डॉ उमेश दास, रमन सिंह,संजय मिश्रा,सदानंद दास,पुतुल देवी,रिंकी देवी,भरती देवी,जाया देवी,पार्वती देवी, अरविंद सिंह,राजेश सिंह,महेश कुमार सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।