पूर्णिया: प्रदेश भाजपा नेता एवं पूर्णिया सदर विधायक खेमका ने विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ से लाभुकों को जोड़ने का पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है। विधायक ने पूर्णिया जिला के तमाम जनता से अपील किया है कि पंचायतों में जा रही मोदी गारंटी रथ के शिविर में केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आप जरुर लें। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है कि आज भारत के कोने- कोने में मोदी की गारंटी वाली गाडी से जनता जुड़कर योजनाओं का लाभ ले रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्येश्य देशभर में लोगों को केंद्र सरकार की जन कल्यानकारी योजनाओं की जानकारी देना तथा ऐसे लोग जो केंद्र सरकार की योजनाओं से नहीं जुड़े है, उन सभी लोगों को सरकार की योजनाओ से जोड़कर लाभ पहुंचाना है। विकसित भारत का निर्माण और अन्त्योदय का हमारा संकल्प इस यात्रा के माध्यम से साकार हो रहा है। श्री खेमका ने कहा कि पुरे देश में 2 लाख से अधिक मोदी की गारंटी वाली रथ चल रही है। जिसमें पूर्णिया जिला सहित बिहार में 120 रथ चल रहे है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा ऐसे लोगों तक पहुँचने का बहुत बड़ा माध्यम बना है, जो अब तक सरकार की योजनाओं से नहीं जुड़े पाए है। देश के विकास और गरीब कल्याण हेतु केंद्र सरकार की विभिन्न नीतियों से क्षेत्र की जनता का जुड़ाव तेजी से बढ़ रहा है और लाभार्थियों के चेहरे पर ख़ुशी दिख रही है। विधायक ने कहा 2023 भारत के लिए उपलब्धियों भरा साल रहा है। भारत ने पीएम मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में कामयाबी का परचम लहराया है। विधायक ने कहा मोदी के आगवानी में दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ा है। प्रधानमंत्री मोदी ने जाति पाति धर्म मजहब से ऊपर उठकर देश के गरीब, किसान, महिला और युवा वर्ग को समृद्ध और खुशहाल करने का काम कर रहे है। देश की जनता का मोदी की गारंटी पर अटूट विश्वास है। हर कोई की एक ही चाहत है कि नरेंद्र मोदी पुनः देश के प्रधानमंत्री बने तभी विकसित तथा आत्मनिर्भर भारत बनने का संकल्प पूरा होगा। विधायक ने कहा जनता के आशीर्वाद से पूर्णिया में कमल खिलेगा तथा चार सौ के पार की एनडीए सरकार बनेगी एवं नरेन्द्र मोदी देश के पुनः प्रधानमंत्री बनेंगे।