पूर्णिया: पूर्णिया के समाजसेवी एवं प्रतिष्ठित व्यवसायी रमेश मिश्रा के असमय निधन पर सदर विधायक विजय खेमका ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। विधायक ने कहा रमेश मिश्रा जी का मेरे परिवार से गहरा रिस्ता है और वे मेरे अभिभावक रहे है। श्री खेमका ने कहा शिक्षा और उद्योग के क्षेत्र में उन्होने पूर्णिया को काफी कुछ देने का काम किया है। उनके निधन से समाज सेवा के क्षेत्र में पूर्णिया को अपूर्णीय क्षति हुई है। श्री रमेश मिश्रा जी के आकस्मिक निधन से मैं मर्माहत हूँ। परमात्मा पूज्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे तथा इस दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिवार को दुःख सहने की शक्ति दे।