पूर्णिया: पूर्णिया विधान सभा के भोगा करियात पंचायत में तीन सड़क राधा कृष्ण मंदिर से कबैया भवानीपुर मुशहरी टोला, ब्रह्मस्थान से राधा कृष्ण मंदिर तथा ब्रह्मस्थान से कबैया कटिहार सीमा तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास सदर विधायक विजय खेमका ने किया। शिलान्यास स्थल पर बूथ अध्यक्ष ललित मंडल तथा अविनाश पोद्दार ने श्रीफल तोड़ा। ग्राम वासी भाइयों बहनों ने विधायक का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा दोनों सड़क के निर्माण शीघ्र पूरा होगा। जिससे आवागमन सुगम होगा। भोगा भट्गामा में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्वास्थ्य सेवा के लिए बनकर तैयार है। मोदी जी की सरकार में घर घर बिजली पहुंची है। राशन कार्डधारी 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है।
प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, किसान सम्मान, गैस सिलेंडर चूल्हा, आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड, स्वनिधि, मुद्रा लॉन, श्रमिक कार्ड जैसी अनेक योजनाओ का लाभ लाभुकों को मिला है। मोदी की गारंटी पर देश की जनता का अटूट विश्वास है। विधायक ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में जनता को सारी सुविधा प्राप्त हो इस ओर मेरा पूरा प्रयास है। पूर्णिया का विकास और जनता की सेवा मेरा संकल्प है। शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा नेता डॉ० मनोज साह, ज्योतिष ठाकुर, मंगल पोद्दार, मनोज गोश्वामी, संजय पटवा, जयदेव पोद्दार, भागवत मंडल, रामानुज भगत, डोमन राम, मंगल महलदार, रविन्द्र मालाकार, रंजित रजक, विद्यानंद ठाकुर तथा मुखिया, समिति सदस्य, वार्ड सदस्य सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।