सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS जिले के बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के जमालनगर पंचायत के प्रियनगर गांव में एक व्यक्ति विशेष द्वारा मंदिर में धार्मिक कार्य करने पर रोकने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर वार्ड सदस्य सहित दर्जनों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त थानाध्यक्ष को देकर दबंग व्यक्ति के उपर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।
आवेदन में जनप्रतिनिधि पंचायत के सरपंच संतोष पासवान, वार्ड नंबर एक के वार्ड सदस्य पप्पू पासवान, वार्ड नंबर 2 के वार्ड सदस्य नीरज कुमार एवं ग्रामीण रीता देवी, सामो देवी, बने लाल सादा, नीतीश कुमार, दिपक कुमार, सुगेन्द्र सादा, बीजो देवी, चंदन कुमार पासवान, सुबोध कुमार, सुरेंद्र पासवान, रमेश पासवान सहित करीब चार दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर गांव के ही दबंग विनय कुमार सिन्हा के उपर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा है कि गांव के मुख्य चौराहे पर बजरंग बली की मंदिर बना हुआ है।
जिसमें गांव के हर वर्ग व सभी जातियों के योगदान से बनाया गया है। भारतीय संविधान के तहत् धार्मिक स्थल पर धार्मिक आयोजनों व सभी वर्गों के लोगों को पुजा पाठ का समान अधिकार दिया गया है। लेकिन गांव के ही दबंग विनय कुमार सिन्हा द्वारा मंदिर में ताला लगा दिया जाता है। ये कहकर कि तुम लोग छोटे जाति के हरिजन और अतिपिछड़ी जाति के हो तुम लोग को मंदिर में नही जाने दिया जाएगा। इस तरह के कृत से ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है। ग्रामीणों ने थाना में आवेदन देकर दबंग के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मंदिर में लगाए गए ताला को खुलवाने की मांग की है।