सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA LATEST NEWS जिले के सलखुआ प्रखंड कार्यालय में नियोजन समिति के अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख सरिता संगम की अध्यक्षता में वर्षों से लंबित शिक्षकों के कालब्ध प्रोन्नति को लेकर एक बैठक आहूत हुई। जिसमें नियोजन समिति के सचिव सह बीडीओ मधु कुमारी व नियोजन समिति की सदस्य सह बीइओ सविता कुमारी की मौजूदगी में इसपर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। जिसमें कार्यरत प्रखंड अंतर्गत 216 शिक्षकों को बेसिक ग्रेड से स्नातक ग्रेड 2400वेतनमान में प्रोन्नति के लिए अनुशंसा की गई। वहीं बुधवार को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति की अनुशंसा मिलने पर प्रखंड के शिक्षक संघ अध्यक्ष सुदर्शन कुमार गौतम, प्रखंड के सभी शिक्षकों ने प्रखंड प्रमुख सरिता संगम, नियोजन समिति के सचिव सह बीडीओ मधु कुमारी एवं नियोजन समिति के सदस्य सह बीइओ सविता कुमारी का शिक्षक संघ की और से खुशी जाहिर कर आभार व्यक्त किया। बतातें चलें कि बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह संकुल समन्वयक सुदर्शन कुमार गौतम एक वर्ष से अधिक समय से लंबित कालब्ध प्रोन्नति के लिए सलखुआ प्रखंड अंतर्गत 12 वर्षों से लगातार सेवा पूर्ण कर चुके 216 शिक्षकों को बेसिक ग्रेड से शिक्षकों का स्नातक ग्रेड 2400 वेतनमान लिए प्रयासरत थे।
बेसिक ग्रेड से स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति की अनुशंसा करने के लिए शिक्षक नेता श्री गौतम ने अपनी खुशी जाहिर कर प्रखंड प्रमुख सह प्रखंड नियोजन समिति के अध्यक्ष सरिता संगम, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह नियोजन समिति के सचिव मधु कुमारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह नियोजन समिति सदस्य सविता कुमारी एवं पंचायत समिति सदस्य सभी को दिल से आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा की शिक्षकों के हित में यह कार्य करने के लिए साधुवाद। बधाई देने वालों में अशोक कुमार सिंह, राजीव रंजन, पूर्व बीआरपी राजीव रंजन, इंदल यादव,रमन कुमार, सूर्य नारायण कुमार, संजीव कुमार, रंजीत कुमार, नितेश नंदन, बृजेश कुमार, कामेश्वर कुमार, याहिया आजमी, दिलीप पासवान,मनोज कुमार, दिनेश सिंह, शाहिद आलम, उदित कुमार यादव, राशिद इकबाल आदि ने खुशी व्यक्त किया।