सिमरी बख़्तियारपुर/सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS सलखुआ थाना क्षेत्र के कोपरिया गांव के वार्ड संख्या आठ में गत रात्रि मवेशी के लिए जलाए गए अलाव से आग लग जाने से करीब एक दर्जन घर जलकर स्वाहा हो गया। आग लगने की सूचना पर आस पास के लोगों ने दौर कर आए और आग बुझाने की कोशिश की। जब तक लोग कुछ समझ पाते कि आग ने देखते ही देकते बारह घरों को अपने आगोश में ले लिया। हालांकि आसपास के लोगो द्वारा आग बुझाने की कोशिश की गई। लेकिन धधकती सामने किसी की एक न चली और लोग अपने घरों को जलता हुआ देख रहे थे।
इसी बीच आसपास के लोगो ने आग के विकराल रूप को देखते हुए आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग की टीम को दी। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मक्कशत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक रामोतार यादव, रूपेश यादव, नीतीश यादव, सुवलेश यादव, रामेश्वर यादव, छतरी यादव, शोभा देवी, कामो यादव, छोटू यादव, कंचन देवी, सुलेखा देवी के घर में रखा अनाज कपड़ा वर्तन क़रीब 75 हज़ार नगदी, जेवरात, मवेशी का चारा सहित अन्य लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गया।
पंचयात की मुखिया अमृता कुमारी ने घटना की सूचना अंचला अधिकारी को देकर अग्नि पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की मांग की। इस संबंध में सलखुआ अंचला अधिकारी पुष्पांजलि कुमारी ने बताया कि तत्काल पीड़ित परिवार को एक एक प्लास्टिक सीट दिया गया है और जो भी सरकारी सहायता होगा वो जल्द ही दिया जाएगा।