SAHARSA NEWS सहरसा,अजय कुमार : जिले के सत्तर कटैया प्रखंड के बरहसेर पंचायत अंतर्गत मंझौल ग्राम निवासी सह नई उम्मीद संस्था के संचालक अंशु उर्फ रमण जी को राष्ट्रीय रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मलेन में सम्मानित किया जाएगा।बताया गया कि समर्पण मिथिला के तत्वाधान में सोनकी दरभंगा में 11 एवं 12 जनवरी को राष्ट्रीय रक्तदाता जागरूकता का कार्य शाला का आयोजन होगा। जिसमें देश भर के रक्तवारों को सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके पर सहरसा के बरहसेर पंचायत के मंझौल गांव निवासी अंशु उर्फ रमण जी को बीते वर्षों से अपनी संस्था के माध्यम से रक्तदान कराने एवं सैकड़ों लोगों को मदद के लिए सम्मानित किया जाएगा। ज्ञात हो कि अंशु कुमार अभी तक 18 बार अपना ब्लड दान कर चुके है।वही रक्तदान के माध्यम सें पीड़ित मानवता की सेवा कर रहे है।साथ ही रक्तदान शिविर का नियमित आयोजन किया जा रहा है।जिसके कारण अब तक सैकड़ो जरूरतमंदों की जान बच सकी है।