अजय कुमार,सिमरी बख्तियारपुर/सहरसा : SAHARSA NEWS सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई के सौजन्य से चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के नेतृत्व में मंगलवार को सिमरीबख्तियारपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुई।जिसमें बाल विवाह, महिलाओ पर घरेलू हिंसा, पोक्सो एक्ट 2012 एवं बाल अधिकार जैसे कई मुद्दों पर सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में जाकर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसमें उपस्थित चाइल्ड हेल्पलाइन समन्वयक टुसी कुमारी ने बाल विवाह को एक अभिशाप मानते हुए उसे कैसे रोका जा सके।इसके रोकथाम के लिए विस्तृत जानकारी स्कूल के बच्चों को बताया गया।
उन्होंनें कहा कम उम्र के बालिकाओं का जीवन सुरक्षित करने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित 18 वर्ष उम्र में करना चाहिए।वही लड़कों के लिए 21 वर्ष से उम्र रहना अनिवार्य है।इस बात की अनदेखी करने पर बाल विवाह कराये जाने पर बारात सराती बैण्ड बाजा पंडित पुरोहित एवं अन्य धार्मिक गुरुओं को जेल की सजा हो सकती है।बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन हेतु बच्चों एवं शिक्षकों को बाल विवाह पर शपथ ग्रहण भी करवाया गया।साथ ही चाइल्ड हेल्पलाइन का टोल फ्री नंबर 1098 के बारे में भी जानकारी दी गई।उन्होंने बताया कि चाइल्ड लाइन के द्वारा सभी प्रखंड एवं जिला मुख्यालय पर जागरूकता अभियान चलाये जा रहे है।इस अवसर पर चाइल्ड हेल्पलाइन के कर्मी परामर्शी कृष्णा कुमार,सुपरवाइजर रूपेश कुमार, अमित कुमार,केस वर्कर संतोष कुमार सुपरवाइजर किरण कुमारी एवं दत्तक गृह के सामाजिक कार्यकर्ता कौशल आनंद सहित अन्य उपस्थित थे।