SAHARSA NEWS सहरसा/अजय कुमार : मारवाड़ी युवा मंच संस्कृति शाखा द्वारा गुरुवार को सहरसा सदर अस्पताल में विकलांग मरीजों के बीच गर्म कपड़े एवं कंबल वितरण किया गया।वही लाभुकों ने इस ठंड में उपहार स्वरूप कंबल पाकर सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस कार्य में शाखा की सभी सदस्यों अपना सामर्थ अनुसार योगदान दिया।संस्कृति शाखा की सचिव कीर्ति तुलस्यान, उपाध्यक्ष ज्योति अग्रवाल, रेशु तुलस्यान, प्रीति अग्रवाल,सुमन अग्रवाल, प्रीति तुलस्यान ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंत्र संस्कृति शाखा द्वारा प्रतिवर्ष ठंड के मौसम में जरूरतमंद लोगों के बीच गर्म कपड़े एवं कंंबल का वितरण किया जाता है।
इसके साथ ही मारवाड़ी युवा मंच एवं संस्कृति शाखा के द्वारा सामाजिक सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक उन्नति के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस मंच के माध्यम से शैक्षणिक एवं सामाजिक सेवा के लिए सदैव सराहनीय प्रयास किए जाते रहे हैं। वहीं बालिकाओं के शिक्षा को लेकर विशेष अलख जगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच निर्धन एवं मेधावी छात्रों को आर्थिक सहायता देकर उन्हें सहयोग किया जाता है। जिसमें मारवाड़ी समाज के अलावे विभिन्न समाज के लोगों की आर्थिक सहायता भी की जाती है।