SAHARSA NEWS अजय कुमार/सहरसा : कांग्रेस पार्टी की तरफ से सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन से सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ चलकर बाजार के विभिन्न चौक चौराहा से होते हुए भारत के गृह मंत्री श्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया अमित शाह जी के द्वारा संसद भवन में डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान शब्द का प्रयोग किया गया था कांग्रेस पार्टी इस बयान की घोषणा और तिरस्कार करती कार्यक्रम की नेतृत्व प्रदेश प्रतिनिधि पूर्व जिला युवा अध्यक्ष मजनू हैदर अली उर्फ कैस ने किया पुतला दहन कार्यक्रम के उपरांत कांग्रेस कार्यालय श्री कृष्ण सेवा आश्रम महात्मा गांधी की शताब्दी समारोह समारोह पूर्वक मनाई गई जिसमें महात्मा गांधी आज से 100 साल पूर्व कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष सर्वसम्मति से बनाए गए थे इसी आशा को लेकर के पूरे हिंदुस्तान में कांग्रेस पार्टी पखवाड़ा शताब्दी दिवस आयोजित कर रही है l
कार्यक्रम में उपस्थित जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब लगातार पंचायत गांव मोहल्ला टोलों में प्रदर्शन करेगी आम आवाम को जगाएगी और देश की जनता को यह बताइए की कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सिर्फ वह सिर्फ जाती है उन्माद फैलाना चाहती है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष प्रोफेसर इम्तियाज अंजुम प्रदेश प्रतिनिधि स बिहार युवा कांग्रेस के महासचिव रामशरण कुमार अख्तर सिद्दीकी अब्दुल बासित प्रेमलाल सदा रामकुमार पासवान सतनारायण चौपाल भारत झा,शंकर सादा, मो.मिस्टर,शीतल सादा,मो.मनोवर आलम, मो.जावेद खान,शब्बीर आलम,मंसूर आलम, मकसूद आलम,फारुख आलम आदि उपस्थित थे।