SAHARSA NEWS सहरसा/अजय कुमार : स्थानीय हटिया गाछी स्थित सहरसा पब्लिक स्कूल में गुरुवार को बाल दिवस धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का अयोजन किया गया।बच्चों ने कार्यक्रम में सहर्ष भाग लिया और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। वही बच्चों ने गणित दौड़, लंबी कूद और चॉकलेट दौड़ में भाग लिया। वहीं बच्चियों ने सुई धागा, चेयर रेस और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। प्रतियोगिता में सफल बच्चों को स्कूली शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा मेडल प्रदान किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य अवनीश कुमार वर्मा ने बच्चों को सकारात्मक सोच रखते हुए देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से बहुत प्यार था।
बच्चों से अत्यधिक लगाव रहने के कारण प्रतिवर्ष बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने नेहरू जी के बताये मार्ग पर चलने की बात कही तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अमरेंद्र कुमार दास और शालु तोमर के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में मासूम, मुस्कान, विवेक, अनुपम, रुखसार,कोमल, छोटी मैडम ने सफल प्रतियोगी सरगम, निशा, अलसबा, मधु, शालु, अर्चना, अंशु, बतुल,रानी, परिधी, शांतनु, अमरेश, अमलेश, अनुष्का, सुरभी, अब्दुर रहमान, आयुष, अंकेश, प्रियांसु, केशव, दिव्यांशु सहित कुल अस्सी छात्र छात्राओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों और बच्चों द्वारा चाचा नेहरू के व्यक्तित्व और कृतित्व की भी चर्चा की गई।