सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दिए गए निर्देश के अनुसार जिलास्तरीय युवा उत्सव एवं विज्ञान मेला का आयोजन 25.10.24 एवं 26.10.24 को 11.00 बजे पूर्वाह्न से 4.00 बजे अपराह्न तक किया जायेगा। वर्णित दिनांक को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं विज्ञान मेला में भागीदारी हेतु 15 वर्ष से 29 वर्ष आयु वर्ग के कलाकार से आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि:20.10.24 है।
युवा उत्सव में भाग लेने हेतु इच्छुक युवा कलाकारों को अपने विद्या के साथ उम्र संबंधी प्रमाण पत्र,पासपोर्ट साइज का दो फोटोग्राफ एवं आधार कार्ड की छाया प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर जिला सामान्य शाखा में कार्यालय अवधि में जमा करना सुनिश्चित करेंगे। विज्ञान मेला में भाग लेने हेतु इच्छुक छात्र/छात्राएं उम्र संबंधी प्रमाण पत्र,पासपोर्ट आकार का दो फोटोग्राफ एवं आधार कार्ड की छाया प्रति विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर जिला अभियंत्रण महाविद्यालय,सहरसा में निर्धारित अंतिम तिथि से पूर्व जमा करेंगे।
जिलास्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन प्रेक्षा गृह में किया जाएगा।जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं विज्ञान मेला 2024 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों राज्यस्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।