SAHARSA NEWS अजय कुमार, सहरसा : जिलाधिकारी वैभव चौधरी द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई के सौजन्य से संचालित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी द्वारा दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया गया।उन्होंने परिसर में संस्थापित सीसीटीवी के कार्यशीलता की जांच की एवम उक्त अवसर पर उपस्थित सुरक्षाकर्मियों से वार्तालाप क्रम में सुरक्षा व्यवस्था हेतु किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली एवं निर्धारित दायित्वों के सम्यक निर्वहन हेतु निर्देशित किया।विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान परिसर निरीक्षण क्रम में जिलाधिकारी द्वारा पेयजल, अन्य मूलभूत सुविधा उपलब्धता का अवलोकन किया गया एवं आवश्यतानुसार आर ०ओ० संस्थापन का निर्देश दिया गया है।उन्होंने आवासित बच्चों को उपलब्ध कराए जा रहे चिकित्सीय सुविधा के संबंध में जानकारी प्राप्त की, तत्संबंधी अभिलेखों की जांच की एवम इसके समुचित संधारण का निर्देश दिया। समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की आवासित बच्चों के स्वास्थ्य सम्बंधी जांच हेतु एवं आवश्यतानुसार चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने हेतु डॉक्टर की प्रतिनियुक्त की गईं है, जिनके द्वारा वर्तमान में निर्धारित कार्य के सम्यक निर्वहन में शिथिलता बरती जा रही है। तदनुसार संबंधित चिकित्सक से कारण पृच्छा का निर्देश दिया गया है एवं प्रतिनियुक्त चिकित्सक को आवंटित कार्य को पूर्ण तत्परता से निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही भोज्य सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच की गई एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान प्रबंधन को निर्धारित मेनू के अनिवार्य अनुपालन का निर्देश दिया गया है।उन्होंने बच्चो के भार एवं ऊंचाई मापने वालों यंत्रों के क्रियाशीलता की जांच की। मौके पर उपस्थित सहायक निदेशक,जिला बाल संरक्षण इकाई श्री शैलेंद्र कुमार चौधरी एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान समन्वयक श्रीमती टूशी कुमारी को संस्थान के विभागीय निदेशो के अनुरूप और उत्कृष्ट प्रबंधन हेतु निर्देशित किया गया है।उक्त अवसर पर सिविल सर्जन,पुलिस उपाधीक्षक,उप निदेशक जनसंपर्क, सीपीओ,अध्यक्ष cwc श्री प्रेमशंकर झा,सदस्य श्री शंकर कुमार/अश्वनी कुमार सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।