सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS राज्यसभा की सदस्यता के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने के उपरांत मंगलवार को पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा को संसद के गौरवशाली उच्च सदन में जाने का अवसर मिला है। उक्त बातें राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सहरसा जिला अध्यक्ष अर्चना आनन्द ने कही।उन्होंने कहा यह अवसर देश को विकसित राष्ट्र और बिहार को एक विकसित राज्य बनाने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के संकल्प को पूरा करने में अपना और अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा का योगदान सुनिश्चित करने के लिए मिला है। इस अवसर पर हमारे नेता का संकल्प है कि राज्य एवं देश के लाखों करोड़ों शोषित-वंचित जमात के लोगों की आवाज़ संसद में बुलंद करेंगे। अपने बिहार जैसे पिछड़े राज्यों में गरीबों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं, गुणवतापूर्ण शिक्षा और बेरोजगार नौजवानों के लिए रोजगार के अलावे देश में दलितों, आदिवासियों,अतिपिछड़ों, पिछड़ों,अल्पसंख्यकों,महिलाओं तथा सामान्य जाति के गरीबों के लिए देश के उच्चतर न्यायालयों में जज बनने के लिए अलोकतांत्रिक तरीके से बंद रखे गए दरवाजों को खोलने इत्यादि जैसे गंभीर मुद्दों को पूरी ताकत से उठाएंगे।
वही प्रदेश महासचिव शिवेन्द्र कुमार जिशु ने कहा की हमारे नेता उपेन्द्र कुशवाहा एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा को यह अवसर प्रदान करने के लिए मैं अपनी और पार्टी के सभी कार्यकर्ता साथियों की तरफ़ से भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित एनडीए के सभी नेताओं एवं देश व विशेष रूप से बिहार में हमारे नेता एवं हमारी पार्टी के प्रति स्नेह और सहानुभूति रखने वाले हजारों लाखों राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं और आमजनों को ह्रदय से धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता हूं। उपेन्द्र कुशवाहा जी के राज्य सभा सदस्य निर्वाचित होने पर प्रदेश महासचिव चंदन बागची,लोकेश सिंह,अविनाश सिन्हा,ईं रौशन राजा,विन्देश्वरी मेहता,सीताराम मेहता, बैजनाथ कुमार विमल,सीएम झा बौआ, गौरव सिंह,शभु कुशवाहा,पवन झा,संजीत पासवान,संगीत पोद्दार,सलामत राइन, बिपिन पासवान,अभिमन्यु सिंह,संजय ठाकुर,मझरुद्दीन खान बबलू,नरेश यादव अन्य नेताओं ने बधाई दी है।