SAHARSA NEWS सहरसा,अजय कुमार : श्री नारायण मेडिकल इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत में अलग स्थान बना कर अनेको उपलब्धियाँ हांसिल कर चुका है। इसके फलस्वरूप शनिवार को एशिया का ख्यातिनाम प्राइवेट विश्वविद्यालयों में एक एमिटी विश्वविद्यालय के डायरेक्टर डॉ प्रो.संजय कुमार झा द्वारा श्री नारायण मेडिकल इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल के संस्थापक आर के सिंह को गुड़गांव, हरियाणा स्थित संस्थान में सम्मानित किया गया।
यह गर्व और ख़ुशी का क्षण हर कोशिवासी को महसूस करना चाहिए है। ज्ञात हो कि श्री नारायण मेडिकल इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल कोशी क्षेत्र वासियो के लिए वरदान साबित हो रहा है। संस्थान के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कर कैसर जैसे असाध्य रोगों के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।