SAHARSA NEWS सहरसा,अजय कुमार : %समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में निर्वाचन विषयक बैठक के दौरान बैठक में उपस्थित विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल प्रतिनिधियों को जानकारी दी गई की दिनांक:29.11.24 को पुन:रीक्षण अवधि समाप्ति पश्चात जिलांतर्गत चारों विधानसभा क्षेत्र यथा:74-सोन वर्षा (अ०जा०)/75-सहरसा/76-सिमरी बख्तियारपुर/77-महिषी में समेकित रूप से दावा/आपत्ति संबंधित फॉर्म 6 अंतर्गत 15075/फॉर्म 7 अंतर्गत 4247/फॉर्म 8 अंतर्गत 4326 आवेदन प्राप्त हुए,जिसका निष्पादन संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों द्वारा कर दिया गया है।जानकारी दी गई की जिलांतर्गत उक्त वर्णित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में समेकित रूप से पुरुष मतदाताओं/महिला मतदाताओं एवं तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या क्रमश: 711601/664660 एवं 30 है एवं कुल मतदाताओं की संख्या 1376291 है।
समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की लिंगानुपात में एक प्रतिशत की वृद्धि हुई है एवं तदनुसार वर्तमान लिंगानुपात 934 है।सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल प्रतिनिधियों को BLA सम्बंधित सूची अविलंब जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया गया है।बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी,अवर निर्वाचन पदाधिकारी एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, लोजपा, बीजेपी, CPI (M),CPI(L) के प्रतिनिधि उपस्थित थे।