SAHARSA NEWS सहरसा/अजय कुमार : मेधा व प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती।परिश्रम के बुतें अपनी सफलता का लोहा मनमाने में कामयाब अवश्य होती है।इसे चरितार्थ कर दिखाया है कुश्ती संघ के जांबाज महिला पहलवान सिमरी बख्तियारपुर के तरियामा गांव निवासी प्रिती कुमारी को राजकीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद जी के जन्म पर विज्ञान भवन पटना में कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित राजकीय खेल सम्मान समारोह 24 में विशिष्ट कुश्ती खेल के रूप में सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि राज्य के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्र शंकरण एवं खेल प्रधान सचिव बी राजेंद्र ने 60 हजार का चेक प्रशस्ति पत्र मेमोंटो प्रदान किया। सहरसा कुश्ती संघ के सचिव नेशनल कोच हरेंद्र सिंह मेजर ने कहा आजादी के बाद सहरसा जिले के इतिहास में एकलौता कुश्ती खेल में राजकीय खेल सम्मान प्राप्त करने वाली जांबाज महिला पहलवान प्रीति कुमारी को प्राप्त हुआ। जो बिहार खेल जगत में जिले का नाम रोशन करते हुए अपना नाम का इतिहास में दर्ज कराई।
हरेंद्र सिंह मेजर ने कहा प्रीति कुमारी राज्य स्तरीय में 15 गोल्ड मेडल– सिल्वर मेडल के साथ ही –नेशनल प्रतियोगिता में ब्राउंज मेडल प्राप्त कर चुकी है। आगे बिहार सरकार द्वारा सचिवालय में खेल कोटे से सीधी नियुक्ति की अनुशंसा भी हो चुकी है।खेलकोटे से सीधी नियुक्ति प्रीति कुमारी को सहरसा जिले से प्रथम अपने नाम इतिहास दर्ज करेगी।इस ऐतिहासिक खुशी के मौके पर शिवहर सांसद लवली आनंद, पूर्व सांसद आनंद मोहन, पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ,मंत्री रत्नेश सादा पूर्व खेल मंत्री आलोक रंजन, एमएलसी अजय कुमार सिंह, विधायक गुंजेश्वर साह,शिवहर विधायक चेतन आनंद, जिलाधिकारी वैभव चौधरी कुश्ती, भारोत्तोलन संघ के तमाम पदाधिकारी, जिले के तमाम खेल संघ, खेल प्रेमी, शिक्षाविद् ने प्रीति कुमारी,सचिव नेशनल कोच हरेंद्र सिंह मेजर को बधाई शुभकामनाएं दी।