SAHARSA NEWS अजय कुमार/सहरसा : सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बलवाहाट मध्य विद्यालय मोहनपुर के 5 छात्र छात्राओं का चयन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तहत् छत्तीसगढ़ एवं चेन्नई में होने वाले राष्ट्रीय नेटबॉल प्रतियोगिता में होने के बाद प्रतिभागी का जत्था सोमवार की सुबह सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन से राज्यरानी सुपर फास्ट ट्रेन पकड़ पटना के लिए प्रस्थान किया। वहां आरक्षित ट्रेन के माध्यम से गंतव्य तक जाएंगी। मौके पर सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन परिसर में सोमवार को बुद्धिजीवियों ने तीनों प्रतिभागियों का स्वागत माला पहनाकर कर किया। मालूम हो कि बिहार से बालिका एवं बालक वर्ग में पूरे बिहार से कुल 24 खिलाड़ी का चयन हुआ है। जिसमें पूरे कोसी कमिश्नरी से सिमरी बख्तियारपुर के 5 लाल का चयन हुआ है। यह सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर नेटबॉल प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।
सोमवार को अंदर 14 में बालिका वर्ग में चयनित स्मृति कुमारी, राजनंदनी कुमारी एवं अंदर 14 के बालक वर्ग में अंकित कुमार पटना के लिए रवाना हुए। वहीं दो प्रतिभागी बेगुसराय कैम्प के माध्यम से गंतव्य तक जाएंगे। इससे पूर्व सहरसा डीएम के द्वारा भी इन खिलाड़ियों का स्वागत किया गया था। मालूम हो कि छत्तीसगढ़ के कोरबा में 25 दिसम्बर से 28 दिसंबर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय अंदर 14 नेटबॉल खेल प्रतियोगिता एवं चेन्नई में 28 से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाले एनएफआई के तहत 30 वां सब जुनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। मौके पर पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार, सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन, मुखिया संजीव जायसवाल, सुमित गुप्ता, सहरसा नेटबॉल संघ के जिला अध्यक्ष आनन्द झा, जिला सचिव सह शारीरिक शिक्षक राजकिशोर गुप्ता, संरक्षक प्रमोद कुमार झा, निर्भय झा सहित अन्य ने इन बच्चियों की उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।