SAHARSA NEWS सहरसा/अजय कुमार : श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा पूरब बाजार स्थित कन्या विद्यालय में मंगलवार को जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन सह व्यवसायिक नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला-2024 का आयोजन किया गया।इस जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला में कुल 30 नियोजकों ने भाग लिया एवं इनके द्वारा कुल-1/23 आवेदकों से बायोडाटा प्राप्त किया गया। इस नियोजन मेला के विशिष्ट अतिथि मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सादा एवं मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ आलोक रंजन के द्वारा दीप प्रज्वलित कर नियोजन मेला का शुभारंभ किया गया।वही आयोजक के द्वारा सभी अतिथियों को पाग चादर देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सहायक निदेशक भरत जी राम, दीपक सिंह, प्रोफेसर वेद प्रकाश, जिला नियोजन पदाधिकारी अंकिता कुमारी मौजूद रहे।इस अवसर पर मंत्री रत्नेश सादा ने कहा कि रोजगार के लिए आए सभी अभिर्थियों का हार्दिक स्वागत है। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री एवं राज्य में मुख्यमंत्री की ओर से देश के विकास और बिहार के विकास के लिए तीव्र गति से कार्य किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार और नौकरी का दूसरा नाम है नीतीश कुमार। एनडीए द्वारा राज्य एवं देश के विकास के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा अब तक 32 लाख नौकरी और रोजगार दिया गया है।उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में दूसरी बार नियोजन मेला का आयोजन किया गया है।
पहले लगाए गए नियोजन मेला में 542 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया। इस बार और अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। डॉक्टर आलोक रंजन ने कहा कि जब से बिहार में एनडीए की सरकार बनी है। 2005 से लेकर अब तक एक तरफ सूबे का तीव्र विकास किया जा रहा है।तो दूसरी तरफ बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी वैकेंसी को तत्काल भरने निजी कंपनी से रोजगार मुहैया कराने के साथ-साथ बेरोजगार युवक युवतियों को स्किल डेवलपमेंट कर स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को प्रशिक्षित कर विभिन्न कंपनी के माध्यम से रोजगार देने का काम किया जा रहा है। उन्होंने अभ्यर्थियों से काफी सोच समझकर सभी बातों से अवगत होकर कंपनी ज्वाइन करने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने कहा कि रोजगार उपलब्ध होने के बाद मेहनत और ईमानदारी के साथ अपना भविष्य उज्जवल बनाएं। सहायक निदेशक भारत जी राम ने कहा कि नियोजन मेला में आए अभ्यर्थियों में से कुल नब्बे प्रतिशत आवेदकों को शॉर्टलिस्टेड किया गया। मेला स्थल पर कुल- १० अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया एवं शेष आवेदकों का अग्रेतर चयन हेतु साक्षात्कार अपेक्षित है।नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन योजना अंतर्गत कुल- 17अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षा हेतु स्टडी किट एवं कुल-03 अभ्यर्थियों को टूल किट प्रदान किया गया। जिला स्तरीय सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगा कर कुल 170 अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन दिया गया एवं इनके माध्यम से बिहार सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।इस अवसर पर जदयू के वरिष्ठ नेता आनंदी मेहता,जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया, कमल गुप्ता, हरदेव कुमार, पिंकू मंडल, शंभू दास, मुकेश झा, पप्पू झा, अबू बकर मुन्ना, जय सिंह, शमशाद आलम सहित अन्य मौजूद रहे।