SAHARSA NEWS सहरसा,अजय कुमार : जनता दल यूनाइटेड द्वारा शनिवार को पटेल मैदान में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस चिकित्सा शिविर में 600 से अधिक लोगों का मुफ्त स्वास्थ्य जांच कर उचित सलाह दी गई। चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ ललन पोद्दार के संचालन एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रमन झा के नेतृत्व में यह चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। डॉ रमन झा ने बताया कि जिले में आए दिन जदयू पार्टी द्वारा विभिन्न प्रखंडों में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन समय समय पर किया जाता है।
जिससे मध्यम एवं गरीब वर्ग के लोगों को काफी सहूलियत मिलती है। उन्होंने बताया कि कोसी क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी गड़बड़ियों को देखते हुए जदयू द्वारा निरंतर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस चिकित्सा शिविर में डॉक्टर गौतम, डॉक्टर एम के शास्त्री, डॉक्टर प्रिंस के द्वारा लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया।इस क्रम में स्वास्थ्य कर्मी सौरभ कुमार, कौशल कुमार, मनखुश कुमार,नितीश आनंद, त्रिपुरारी झा, मयूरी सहित अन्य लोगों ने सहायता की। डॉक्टर झा ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सदैव जागरूक रहने की अपील की ताकि जटिल एवं गंभीर बीमारियों से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा भी लोगों के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल एवं दवाओं की विशेष उपलब्धि कराई जा रही है।