SAHARSA NEWS अजय कुमार/सहरसा : प्रखंड कार्यालय में आगामी प्लस पोलियो एवं पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय कन्वर्जेंस बैठक का आयोजन किया गया। मालूम हो कि आगामी 17 नवंबर से प्लस पोलियो कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी जो 21 नवंबर तक चलेगी. जिसमे 0 से 5 वर्षों तक के सभी बच्चों को पोलियो की टीका दिया जायेगा l दिनांक 11 नवंबर से 30 नवंबर, 2024 तक मिशन परिवार विकास अभियान के अंतर्गत पुरुष नसबंदी पखवाड़ा आयोजित होना है.इस कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन हेतु दिनांक 11 नवंबर से दंपत्ति संपर्क सप्ताह एवं दिनांक 18 नवंबर से 30 नवंबर 2024 तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा संपादित किया जायेगा।
पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के बेहतर प्रबंधन एवं अन्य विभागों से समन्वय हेतु आज प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री जयकिशन की अध्यक्षता में बैठक की गई l इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशीष कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबन्धक महबूब आलम, जिला प्रोग्राम लीडर अखिलेश कुमार ,हेल्थ मैनेजर अखिलेश कुमार सिंह, बीसीएम कमर जहां, शिक्षा विभाग के बीपीएम कुंदन चौधरी, एफएम डब्लूएचओ मो0 साबुद्दीन,बीएमसी यूनिसेफ मिथिलेश कुमार, महिला प्रवेक्षिका सीमा कुमारी,पल्लवी झा,नूतन कुमारी आदि उपस्थित रहे l प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी विभागों को अपने अपने स्तर से सहयोग कर कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए निर्देश दिए. साथ ही ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार कर आम लोगों को इस कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया गया l