सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS राज्य सिंचाई विभाग मौसमी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी यूनियन द्वारा बकाये वेतन भुगतान सहित अन्य 16 सुत्री मांग को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया।महासंघ गोप गुट के राज्य सलाहकार माधव प्रसाद सिंह ने बताया कि मौसमी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का विगत वर्षों एवं वर्तमान वर्ष 2024 में जुन से अक्टुबर तक पाँच माह काम करने के बदले मजदुरी का तुरन्त करने, नहरों का रख रखाव, निगरानी, सुरक्षा, एवं किसानों के खेतों में सिंचाई के लिए समुचित मात्रा में पानी पहुंचाने, नहरों में अंतिम छोड़ तक सालोभर पानी, मौसमी मजदुरो को सालोभर काम एवं सेवा का नियमितिकरण करने तथा कुसहा त्रासदी के बाद वर्ष 2012 से 2023 तक करीब दो हजार करोड़ तथा 2024 मई एक महिने में नहरों का पुनर्स्थापन एवं पुल पुलिया मरम्मति के नाम पर करीब पचास करोड़ का अभियंता द्वारा की गई घोटाला का उच्च स्तरीय,अथवा सीबीआई से जाँच कराने सहित 16 सूत्री मांगों की पुर्ति के लिए मुख्य अभियंता सिचाई सृजन के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन धरना किया गया तथा भ्रष्ट अभियंताओं एवं सरकार के विरोधी नारा लगाया गया।
यूनियन के धरना स्थल पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता गौतम कृष्ण, मनोज कुमार यादव, भाकप माले के कुन्दन कुमार ,माकपा के ब्यास कुमार एवं डा अमन कुमार सहित कई संघ महासंघ के नेता पहुंच कर आन्दोलन एवं जायज मांगों का समर्थन किया एवं किसानों मौसमी नहर मजदुरो के मांगों को शीघ्र पुरा करने का मांग सरकार एवं मुख्य अभियंता से किया। तत्पश्चात मुख्य अभियंता ने यूनियन के प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया। वार्ता में मुख्य अभियंता ने नेताओं को मौसमी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के लम्बित मजदुरी का भुगतान सात दिनों में करने का वचन दिया तथा अन्य 15 सूत्री मांगों पर सभी अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालक अभियंताओं की उपस्थिति में पन्द्रह दिनों में यूनियन के नेताओ को वार्ता के लिए आमंत्रित कर लम्बित समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा।यूनियन नेताओ ने मुख्य अभियंता पर विश्वास एवं भरोसा कर तथा मुख्य अभियंता का स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए एवं उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए तत्काल चल रहे आन्दोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया।