सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण का परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार कक्षा 10+2(पीजीटी) के लिए 1752 पदों के लिए संपन्न परीक्षा में 1746 चयनित उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। इसमें अंग्रेजी, हिंदी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, संगीत, डांस, शारीरिक शिक्षा और अन्य विषयों के लिए पद शामिल हैं। सहरसा जिले के सलखुआ निवासी जानें मानें अधिवक्ता सह पत्रकार वशिष्ठ कुमार के पुत्रवधु अनु कुमारी ने बाजी मारी है।
रिजल्ट की जानकारी मिलते ही परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। द्वितीय पुत्र यादवेंद्र प्रताप उर्फ कन्हैया जी की पत्नी अनु के पी जी टी शिक्षक बनने पर खुशी का इजहार करते बताया है, मेहनत जाया नही जाता एक न एक दिन फल जरूर मिलता है। अनू ने अपने दूसरे प्रयास में सफलता प्राप्त किया है इतिहास विषय से उत्तीर्ण अनू का कहना है कि आगे बच्चों को इतिहास भाषा का ज्ञान देकर समाज को कुछ नया देने की बात करते हैं।
बतौर अनू ने बताया कि 2002 मैट्रिक, 2004 में इंटरमीडिएट, 2008 में स्नातक एवं 2010 में एम ए के बाद बैंकिंग की तैयारी में लगी उसके बाद 2019 में बीएड की परीक्षा पास किया। उन्होंने अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, ससुर, पति सहित परिवारजनों व गुरूजनों को दिया।