सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS विकास भवन के उप विकास आयुक्त कार्यालय वेश्म में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला और अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा सदर सह सचिव के उपस्थिति में महयोगिनी मेला का खुली डाक की बोली लगाई गईं। इस डाक बोली में तीन लोंग जिसमें नागेंद्र कुमार, नालंदा, राजेश कुमार झा, पूर्णिया और मो कमरुल, सुपौल ने डाक की राशि पैतालिस लाख सतरह हज़ार सात सौ सत्तर से आगे बोलते हुए अड़तालिस लाख एक हज़ार की अंतिम बोली बोल कर मो कमरुल, सुपौल ने मेला लेने की बाज़ी मार लीं। मेला की अवधि 20 दिसंबर से 19 जनवरी तक रहेगी। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह, मंदिर व्यवस्थापक कुमार हीरा प्रभाकर, सदस्य भोला प्रसाद गुप्ता, स्टेनो प्रवेश चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे।
SAHARSA NEWS : वैश्य समाज कार्यालय में मनाई गई स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती
SAHARSA NEWS सहरसा/अजय कुमार : देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जंयती पर मीर टोला...