SAHARSA NEWS सहरसा,अजय कुमार : कलाकारों को प्रोत्साहित करने एवं कला संस्कृति को बढ़ावा देने तथा संस्कृति संरक्षण के लिए जिले में पहली बार मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन शनिवार को प्रेक्षागृह में धूमधाम से आयोजित किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी, उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, अपर समाहर्ता संजीव कुमार चौधरी, जिला कृषि पदाधिकारी ज्ञानचंद शर्मा एवं जिला कला संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा झा एवं किलकारी के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी मधु कुमारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।साहित्यकार मुक्तेश्वर सिंह मुकेश एवं शिक्षक आनंद झा के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नृत्य एवं लोकगीत मे एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम हॉल में प्रवेश करने से पहले जीविका एवं किलकारी के द्वारा लगाए गए विभिन्न उत्पाद एवं कलाकृति तथा चित्रकारी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। वहीं जिला पदाधिकारी ने बच्चों द्वारा बनाई गई मिथिला पेंटिंग, बेकार वस्तुओं से बनाई गई विभिन्न प्रकार की कला आकृति एवं किलकारी द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका का प्रदर्शन देखकर बच्चों को काफी प्रोत्साहित किया। साथ ही इस संबंध में बच्चो की कला को निखारने हेतु प्रशिक्षण वर्ग भी आयोजित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कला एवं संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा झा ने सभी मुख्य अतिथियों को पौधा देकर स्वागत करते हुए कलाकारों के मनोबल को बढ़ाने के लिए अपने व्यस्त समय से फुर्सत निकाल कर कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया।
उन्होंने कहा कि कला संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए एवं नए कलाकारों को उचित मंच प्रदान कर राष्ट्रीय स्तर तक बच्चों द्वारा बेहतर प्रदर्शन के माध्यम से जिले को गौरवान्वित करना है। जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी ने कहा कि मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन जिले में पहली बार हो रही है। जो खुशी की बात है।मकर संक्रांति के दिन से सुर्य के उतरायण होने ऋतु एवं मौसम परिवर्तन होता है।इस अवसर पर स्नान एवं दान की परम्परा सदियों से रही है।उन्होंने कहा कि जीविका किलकारी एवं स्कूली बच्चों के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा बिहार सरकार के सहयोग से सभी कलाकारों को बेहतर मंच प्रदान कर प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि आगे आने वाले विभिन्न महोत्सव में नृत्य कला चित्रकला के माध्यम से बेहतर प्रदर्शन कर जिला का नाम रोशन करें।इसके लिए अच्छा अवसर उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को नशा एवं सोशल मीडिया से दूर रहकर पढ़ाई-लिखाई में मन लगाने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बिहार में पूर्णतः शराबबंदी लागू है। ऐसे में सभी प्रकार के नशा से बचकर रहना चाहिए। साथ ही दूसरे बच्चों को भी प्रेरित करना चाहिए।सभ्य समाज को बरकरार रखने के लिए अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन अच्छी तरीके से करें। अपने रुचि के अनुसार कला के क्षेत्र में आगे बढ़े। उन्होंने कला संस्कृति विभाग के द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर धन्यवाद देते हुए कलाकारों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर छोटी बच्ची मिस्टी कुमारी द्वारा किया गया भाव नृत्य दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया। वहीं कला संस्कृति पदाधिकारी ने भी इस नन्ही बच्ची के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया।