सिमरी बख्तियारपुर/सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS फाइलेरिया कार्यक्रम के अंतर्गत सिमरी पंचायत अंतर्गत हिंदूपुर में नाइट ब्लड सर्वे का कार्य का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा० आशीष कुमार ,जिला प्रोग्राम लीडर अखिलेश कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक महबूब आलम द्वारा फीता काट कर किया गया। ज्ञात हो कि फाइलेरिया की दर एवं इंडिमिसिटी जानने के लिए नाइट ब्लड सर्वे किया गया। फाइलेरिया के परजीवी रात्रि के समय ही शरीर में सक्रिय रहता है। इसलिए ब्लड सैंपलिंग का कार्य रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक किया जाता है।
फाइलेरिया का एक्टिव केस की संख्या भी इस प्रखंड में काफी ज्यादा है। जिस कारण इस प्रखंड में बीमारी की रोक थाम एवं एक्टिव केस की जानकारी के लिए यह कार्य किया जाता है। नाइट ब्लड सर्वे का कार्य 12 नवंबर से 15 नवंबर तक 300 सैंपल तथा 19 नवंबर से 22 नवंबर तक शर्मा टोला में 300 लोगो का सैंपल लेंगे। इस दौरान लैब टेक्नीशियन बिनोद कुमार तथा कैफुल, बीसीएम कमरजहां, वीवीडीएस मुख्तार अंसारी, आशा फेसिलियेटर बिंदु कुमारी, गुफराना सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।