SAHARSA NEWS सहरसा/अजय कुमार : ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित सिस्टर निवेदिता विश्वविद्यालय, कोलकाता में 8-12 जनवरी को संपन्न 38वें ईस्ट जोन युवा महोत्सव 2024-25 में भाषण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान लाकर बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के लिए इतिहास रचने वाली आर एम कॉलेज सहरसा पी जी की छात्रा पूजा कुमारी को महाविद्यालय लौटने पर प्रधानाचार्य डॉ ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उन्हें पुष्पगुच्छ और सिल्ड देकर सम्मानित किया गया। पूजा ने उक्त प्रतियोगिता में विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों का योगदान विषय पर अपने गुणवत्तापूर्ण संभाषण प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन जीत लिया। प्रधानाचार्य डॉ. ललित ने अब उन्हें आगामी 3-7 मार्च को अमेटी विश्वविद्यालय, नोएडा में आयोजित ‘ऑल इंडिया युवा उत्सव प्रतियोगिता’ में हिस्सा लेकर महाविद्यालय के लिए पदक लाकर विश्वविद्यालय का नाम रौशन करने हेतु आत्मीय शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि पूजा महाविद्यालय की बौद्धिक परिसंपत्ति है जिन्हें शिक्षा के क्षेत्र में बहुत आगे तक जाना है। महाविद्यालय इनके व्यक्तित्व और प्रशैक्षणिक विकास के लिए सारी सुविधाएं और अवसर उपलब्ध करवायेगी। उन्होंने कुलपति प्रो बी एस झा की इस बात के लिए आभार व्यक्त किया कि उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु उक्त प्रतियोगिता में कोई पदक हासिल करने वाले प्रतिभागियों की पूरी फीस माफ करने और उसको विश्वविद्यालय में तृतीय श्रेणी की नौकरी दिये जाने का आश्वासन दिया है।
पुर्व प्राचार्य प्रो डॉ अमरनाथ चौधरी ने कहा कि यह आर एम कॉलेज के उत्कृष्ट शैक्षिक माहौल और मेधावी छात्र-छात्राओं की शिक्षा के प्रति लगनशीलता को श्रेय है कि बीएनएमयू के 33 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब विश्वविद्यालय के किसी प्रतिभागी ने ‘ईस्ट जोन अंतर-विश्वविद्यालय प्रतियोगिता’ में कोई पदक हासिल किया है।बी एन मंडल विश्वविद्यालय टीम के मैनेजर और आर एम कॉलेज के बी एड के प्राध्यापक अमित कुमार ने कहा कि उन्होंने पूजा को आगे का प्रशिक्षण देने हेतु अपना संपूर्ण प्रयास जारी रखा है। पूजा की वक्तृत्व कला और विलक्षण प्रस्तुति को देखते हमें पूरा विश्वास है कि हम अमेटी विश्वविद्यालय में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।इस अवसर पर महाविद्यालय के वरीय शिक्षक प्रो डॉ अमर नाथ चौधरी, डॉ बी डी चौधरी, डॉ राजीव कुमार झा, डॉ इंद्रकांत झा, डॉ कविता कुमारी, डॉ पिंकी कुमारी, डॉ कुमारी अपर्णा, डॉ अक्षय कुमार चौधरी, डॉ आलोक कुमार झा इत्यादि उपस्थित रहे।