सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS पान समाज को अनुसूचित जाति के तहत मिल रहे आरक्षण की पुनर्वापसी को लेकर आंदोलनरत है।जिसके तहत पूर्वी चंपारण सें पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आई पी गुप्ता के नेतृत्व मे रथ यात्रा निकाली गई है जो बिहार के सभी 38 जिलों में पान समाज को एकजुट करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उसी कड़ी में 15 दिसंबर को पटेल मैदान मे विशाल रैली आयोजित होगी।इस रैली को सफल बनाने के लिए पान समाज के नेताओ द्वारा निरंतर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। पान समाज के नेता डॉ धनोज कुमार पान,पवन शर्मा,साजन शर्मा एवं रेशमा शर्मा महासचिव सुधीर कुमार पान ने बताया इस रैली में सहरसा सुपौल एवं मधेपुरा जिले से पान समाज के लोग भाग लेगें।
इसके लिए कोरलाही, मोरकाही, सूबेदारी टोला, गिरधारी, रूपनगरा, पटुआहा, बैजनाथपुर, बटराहा, कहरा, नरियार, सिरादेय पट्टी, महारथा, पड़री, बसौना, बरियाही, साफाबाद, तिलाठी, खमौती, बेलबारा, सिमरीबख्तियारपुर, सैनी टोला, गोरियारी जाकर 15 दिसंबर को सहरसा जिला के पटेल मैदान में पहुंचने का आग्रह किया। इस अवसर पर नेताओं ने पान समाज के लोगों से आग्रह किया कि यही वक्त है जागने एवं एकजुट होने का। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ईंजीनीयर आई पी गुप्ता के हाथों को मजबूत बनाकर रैली को सफल बनायें। साथ ही 23 मार्च को पटना रैली की तैयारी में जुटे।
डाक्टर घनोज कुमार पान नें बताया कि जातीय जनगणना के बाद जिस समाज की जितनी अधिक जनसंख्या है उसी अनुरूप उस समाज को आर्थिक सामाजिक एवं राजनीतिक हिस्सेदारी देने की बात कही। उन्होंने कहा कि पान समाज को अनुसूचित जाति में शामिल कर पुन: आरक्षण बहाल करने की मांग की। पूर्व प्रत्याशी मधेपुरा लोकसभा- सह- पान नेता डॉ धनोज कुमार पान ने जोरदार प्राचार प्रसार अभियान के तहत विभिन्न गांवों का सघन दौरा करते हुए पान समाज से 15 दिसम्बर 2024 को सहरसा के पावन धरती के पटेल मैदान मे आरक्षण प्राप्ति के लिए पहुंचने का आग्रह किया।