SAHARSA NEWS अजय कुमार/सहरसा : नया बाजार स्थित सत्य साई मंदिर के स्थापना दिवस पर साई चाकर समिति द्वारा रविवार को साई बाबा का पवित्र पालकी शोभा यात्रा निकाली गई। साई पालकी नया बाजार साई धाम से नरियार रोड हवाई अड्डा रोड, वीर कुंवर सिंह चौक थाना चौक डीबी रोड शकर चौक सब्जी मार्केट शहीद चौक महावीर चौक दहलान चौक गाँधी पथ होते हुए कार्यक्रम स्थल पर समापन किया गया।पालकी यात्रा में गोरखपुर एवं महराष्ट्र से आए कलाकारों द्वारा साई बाबा बजरंगवली एवं राधाकृष्ण के रूप में भक्तो को काफी आकर्षित किया। पालकी यात्रा, बजरंंगवली बन का आर्कषक रूप में सभी के मन को मोह लिया। पवित्र पालकी यात्रा के बाद साई भंडारा प्रसादालय का आयोजन किया गया जिसमे हजारो श्रद्धालू प्रसाद भंडारा के बाद धनवाद दिल्ली से आए कलाकारो के द्वारा साई जीवनी, साई चरित्र, साई भजन संध्या का भी आयोजन किया गया।
पटना से त्रिभुवन साई के द्वारा साई चरित्र की जीवनी का भी वर्णन किया गया। जानकारी देते हुए साई चाकर समिति के अध्यक्ष विशाल कुमार बिट्ट, उपाध्यक्ष रमण कुमार वर्मा, संयोजक संजय कुमार संह, सचिव पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष- संतोष कुमार सिंह, राज कुमार सिंह, राजेश चौधरी, लाल प्रसाद साह, शेषनाथ गुप्ता, श्याम भगत, मनीष इलेक्ट्रॉनिक, मंटू साह प्रवीण सिंह, वैजनाथ चौधरी, मुन्ना चौधरी, पंकज स्वर्णकार, सोनू सिंह, रुपेश ठाकुर, मनीष जायसवाल, रवीन्द्र जायसवाल, गौरव राय, विनोद राय, संतोष सिंह स्टेशनरी, संतोष सिंह एसबीआई सुनील सुर्या, अरुण सिंह, बैजू सिंह, अनुज सिंह, बच्चा सिंह, विक्की सिंह, आशीष सिंह, अमित सोनी, इत्यादि और भी साई भक्त मौजूद थे।