SAHARSA NEWS अजय कुमार/सहरसा : मिथिला की पावन धरती दरभंगा में समर्पण मिथिला संस्था के संस्थापक अध्यक्ष मृदुल शुक्ला के द्वारा आयोजित होने वाली राष्ट्रीय रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मेलन सह सम्मान समारोह में जीवन रक्षक सोसाइटी सहरसा के संस्थापक बिमलेश भगत को सम्मानित किया जाएगा इस कार्यकम में भाग लेने की पुष्टि जीवन रक्षक सोसाइटी के संस्थापक बिमलेश भगत ने किया l
आपको बता दे कि उन्होंने रक्तदान के माध्यम से सैकड़ों लोगों को जीवन दान देने का काम किया हैं, उनकी संस्था के सैकड़ों रक्तदाता रक्तदान के लिए समर्पित रहते हैं श्री भगत रक्तदान के साथ साथ अंगदान की भी शपथ ले चुके हैं। रक्तवीर बिमलेश भगत बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री एवं राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुके हैं, श्री बिमलेश ने कहा इस तरह का सम्मान से समाज में समाजसेवा करने की प्रेरणा बढ़ जाती है, सम्मान के योग्य समझने के लिए श्री मृदुल शुक्ला ,सह दीपक शर का धन्यवाद।
SAHARSA NEWS