SAHARSA NEWS सहरसा/अजय कुमार : 30 से 1 सितम्बर 2024 गोपालगंज में आयोजित भरोत्तो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण समापन के उपरांत सहरसा जिला को तीन पदक प्राप्त हुआ। जिले का मान-सम्मान बढ़ाने वाली लगमा निवासी श्रुति कुमारी खेल में लगातार 81 किलोग्राम वजन में गोल्ड मेडल अंकित कुमार 75 किलोग्राम बजन में सिल्वर मेडल,बनगांव निवासी वेदप्रकाश ने 71 किलोग्राम वजन में सिल्वर मेडल प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भारोत्तोलन खेल, कुश्ती खेल में श्रुति कुमारी अभी तक 12 मेडल प्राप्त कर सहरसा जिला का नाम रोशन किया है। साथ ही सीआरपीएफ में फिजिकल फिटनेस पास कर चुकी है।जिला कुश्ती संघ सचिव सह नेशनल कोच भारोत्तोलन संघ जिला सचिव हरेंद्र सिंह मेजर ने बताया कि सहरसा के प्रीति कुमारी सिमरी बख्तियारपुर श्रुति कुमारी लगमा गांव के दोनों महिला पहलवान, लिफ्टर को सरकारी नौकरी सुनिश्चित हो गयी जो जिले के लिए गर्व की बात है। इस ऐतिहासिक क्षण पर भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष डॉ विजय शंकर, संरक्षक डॉ शैलेन्द्र कुमार, डा राकेश कुमार, डा शैलेन्द्र कुमार, डा रवि कुमार, डा बरूण कुमार, डा आर के सिंह, व्यापार संघ अध्यक्ष अर्जुन चौधरी, वरीय अधिवक्ता संतोष दत्ता सहित जिले के सभी खेल संघ एव खेल प्रेमी, सभी दल जनप्रतिनिधियों ने हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी।
SAHARSA NEWS : शहर के 12 परीक्षा केंद्रों पर 31वीं मेधा परीक्षा आयोजन की तैयारी पूरी
SAHARSA NEWS सहरसा/अजय कुमार : चिल्ड्रन स्कूल एसोसिएशन की 31वीं मेधा परीक्षा आज शहर के लगभग 12 परीक्षा केंद्रों पर...