सिमरी बख्तियारपुर/सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS अनुमंडल के सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबन्ध के अंदर कोसी के दियारा क्षेत्र फरकिया के चिड़ैया संकुल अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कबीरा में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह संकुल समन्वयक सुदर्शन कुमार गौतम की अध्यक्षता एवं प्रधानाध्यापक शिव कुमार के संचालन में बिहार शिक्षा परियोजना अंतर्गत संकुल स्तरीय टी.एल.एम.मेला 2.0 का आयोजन किया गया, जिसमें टी.एल. एम. मेलें में मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सविता कुमारी, चिड़ैया संकुल समन्व्यक सह बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुदर्शन कुमार गौतम, जय कृष्ण यादव, धीरंजन, केशव बी.आर.पी. ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया। साथ ही संकुल समन्व्यक सुदर्शन कुमार गौतम ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पाग,माला,व चादर देकर स्वागत किया, एवं अन्य शिक्षक एवं प्रधान के द्वारा भी आए हुए अतिथियों को पाग, चादर और माला पहनाकर कर स्वागत किया गया।
वहीं प्रस्तुत टी.एल.एम.2.0 मेला में संकुलाधीन सभी विद्यालय से आए हुए शिक्षक- शिक्षिका ने विभिन्न विषयों को लेकर लगायें गये प्रदर्शनी स्टॉल पर अपना -अपना टी. एल.एम. प्रस्तुत किया, साथ ही छात्राओं के द्वारा देश भक्ति गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। संकुल समन्वयक सुदर्शन कुमार गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक-शिक्षिका अगर टी.एल.एम.से पढ़ाते हैं, तो बच्चें बहुत ही आसानी तरीके से सभी विषय रुचि पूर्वक पढ़ सकते हैं, और पढ़ने में उन्हें रुचि भी लगेगा और उनके बौद्धिक का भी विकास होगा, आज जो जो शिक्षक शिक्षिका यहां अपना टी. एल.एम. बनाकर प्रस्तुति किए हैं वें लोग भी अपने विद्यालय में भी जाकर बच्चों को रुचि पूर्ण टी.एल.एम.से पढ़ायें, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सविता कुमारी ने अपने संबोधन में बोली अव कोशी क्षेत्र के अभिभावक भी शिक्षा के प्रति बहुत ही सजग हैं, सभी शिक्षक शिक्षिका अपने-अपने विद्यालय में ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का पालन करें, बीआरपी जय कृष्ण यादव ने भी बच्चों के अभिभावक से आग्रह किया कि अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें, अब सरकारी विद्यालयों में सभी प्रकार की सुविधा सरकार द्वारा दी जाती है जिसे आप लोग सदुपयोग करें।
मौके पर शिक्षक नेता सुदर्शन कुमार गौतम, संकुल समन्वयक राजीव रंजन, प्रधानाध्यापक उदित कुमार यादव, राजकुमार यादव, सुधांशु कुमार, सनोज कुमार, मिथिलेश पासवान नरेश पासवान, चंदेश्वरी यादव, किरण सिंहा, शम्भू कुमार शुभम, आलोक चंद्र श्रीवास्तव, सदानंद राम, विनीता कुमारी, कंचन कुमारी, सुप्रिया कुमारी,अमित सिंह, संतोष सिंह, अजय कुमार, अन्नु प्रिया, नीरज निराला रीना महतों,आलोक श्रीवास्तव,अजय कुमार,जयकुमार रंजन समेत शिक्षक शिक्षिका व छात्र छात्राओं ने भाग लिया।