SAHARSA NEWS सहरसा/अजय कुमार : जिला राष्ट्रीय लोक मोर्चा की एक दिवसीय बैठक पाठशाला किरण में प्रधान महासचिव चूड़ामणि झा बोआ के अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित की गई। जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री, राज्यसभा सांसद, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के आगमन हेतु तैयारी पर चर्चा हुई। बैठक में प्रदेश महासचिव शिवेन्द्र कुमार जीशू कार्यक्रम पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि 16 नवंबर को उपेंद्र कुशवाहा बिहार यात्रा के क्रम में सहरसा जिला में आगमन हो रहा है। इस क्रम में संध्या 7:00 बजे बैजनाथपुर चौक पर भव्य स्वागत किया जाएगा । उसके बाद बैजनाथपुर से भगवानपुर महेशपुर होते हुए अंदौली पहुंचेंगे। जहां समाजसेवी, सेवानिवृत्ति शिक्षक स्व गोवर्धन मेहता के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया जाएगा। वही अंदौली से समदा आगमन पर भव्य स्वागत किया जाएगा।
उसके बाद रात्रि विश्राम जिला परिषदन सर्किट हाउस सहरसा में होगा। अगले दिन 17 नवंबर को 10 बजे दिन में पार्टी के साथियों के साथ बैठक होगी। 10:30 बजे से एनडीए के साथियों के साथ मुलाकात होगी ।11 बजे प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे। उसके बाद सहरसा से प्रस्थान कर समस्तीपुर की ओर निकलने की जानकारी दिया गया। जिला स्तरीय तैयारी बैठक में पार्टी के प्रदेश महासचिव चंदन बागची, आई टी सेल प्रदेश अध्यक्ष ई.रौशन राजा, प्रदेश महासचिव लोकेश सिंह, किसान सेल के जिला अध्यक्ष गौरव सिंह, जिला महासचिव बबलू कुंवर, बख्तियारपुर के प्रखंड अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, फोटो सिंह सहित अन्य साथी उपस्थित थे l