सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS शहर के नया बाजार स्थित आशीर्वाद नर्सिंग होम में गुरुवार को स्वर्गीय डॉक्टर अनिल पाठक की दसवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी प्रोफेसर अंजना पाठक सहित अन्य डॉक्टरों के द्वारा उनकी तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात गंंगजला स्थित विशिष्ट दत्तक संस्थान में जाकर अनाथ बच्चों के बीच गर्म कपड़े बिस्कुट हॉर्लिक्स बेबी ऑयल बेबी मिल्क पाउडर बेबी शॉप शैंपू का वितरण किया गया। वहीं डॉक्टर प्रेम शंकर एवं डॉक्टर गणेश कुमार के द्वारा सभी बच्चों का मुफ्त हेल्थ चेकअप किया गया।
इस मौके पर श्रीमती पाठक ने कहा कि स्वर्गीय अनिल कुमार पाठक सहरसा के सुप्रसिद्ध सजन थे। वे बिहार के दूसरे सर्जन हुए जिन्होंने जनरल एवं लेप्रोस्कॉपी पद्धति से ऑपरेशन करते थे। वे सर्जन के साथ-साथ गरीबों के प्रति विशेष सहानुभूति रखते थे। जिसके कारण उन्होंने जीवन में कभी भी पैसों की अहमियत नहीं दी। उनकी इच्छा रहती थी कि गरीबों की सेवा करते रहें। श्रीमती पाठक ने कहा कि हमारा दुर्भाग्य रहा कि ईश्वर ने उन्हें मुझसे असमय छीन लिया।
उनके असामयिक निधन पर उनके अधूरे सपनों को साकार करने के लिए उनके पुण्यतिथि पर प्रत्येक साल बच्चों के बीच सेवा एवं सहायता करती हूं। साथ ही क्लीनिक पर आने वाले गरीब एवं निर्धन परिवार के मरीजों को निशुल्क जांच उपलब्ध कराया जाता है। इस मौके पर सरिता पाठक, पुतुल पाठक, यीशु कुमार, राजू कुमार, भुवनेश्वर कुमार, शिवनाथ कुमार, नितेश कुमार एवं सीडब्लूसी कोऑर्डिनेटर टूस्सी कुमारी सहित संस्थान के अन्य कर्मी मौजूद रहे।