SAHARSA NEWS सहरसा/अजय कुमार : श्री नारायण मेडिकल इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल में वृहस्पतिवार चौथे बैच के छात्रों के साथ वेलकम सह संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री नारायण मेडिकल इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल के संस्थापक सदस्य आर के सिंह व श्री नारायण फाउंडेशन की मैंनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती कामेश्वरी कुमारी ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहाकि कड़ी मेहनत और अनुशासन में रहकर पढ़ाई करें सफलता जरूर मिलेगी। चौथे बैच के एमबीबीएस प्रथम वर्ष के संवाद कर्यक्रम संचालित होने के अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी के झा ने छात्रों को कर्तव्य वोद्ध की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर डॉ रमेश सिंह, डीन डॉ मनोज यादव, डॉ. रविश रंजन डॉ. हाफिजूर रहमान यूनिट हेड कौशल किशोर, साथ हीं सभी फेकेल्टी ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उत्साह और जोश के साथ छात्र-छात्राएं डॉक्टर बनने के उद्देश्य से कक्षाओं में पहुंचे। छात्रों ने कॉलेज के विभिन्न नियमों का पालन करने की शपथ ली। नए सत्र के साथ ही अब कालेज में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ वर्ष की कक्षाएं संचालित हो रही है। मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की 150 सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया चौथी बार हुई। वृहस्पतिवर को प्रथम दिवस छात्र-छात्राओं व फेकेल्टी के बीच परिचय सत्र चला। जिसके बाद एमबीबीएस की आधारभूत विषय वस्तु के बारे में बताया गया।